टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने हाल ही में अपने फेमस सीरियल विघ्नहर्ता गणेश को अलविदा कह दिया था.एक्ट्रेस फिलहाल इंदौर में अपने घर पर हैं और पिता का ख्याल रख रही हैं. आकांक्षा पुरी के पिता अस्पताल में भर्ती हैं. हाल ही में उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था जिसके बाद उन्हें इंदौर के ही एक अस्पताल में एडमिट करवाया गया. आकांक्षा ने बताया कि उनके पिता की ब्रेन सर्जरी हुई है और वो पहले से बेहतर हैं.
आकांक्षा ने हॉस्पिटल से ट्विटर पर अपने पिता का वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने फैंस को दुआओं के लिए धन्यवाद कहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने पिता से पूछ रही हैं कि वो कैसा महसूस कर रहे हैं जिसपर उनके पिता कहते हैं कि वो बेहतर हैं और रिकवर कर रहे हैं. इसके बाद आकांक्षा सभी का शुक्रिया अदा करती हैं.
My power, my strength, my superman, my father. A thorough soldier who fought through thick and thin with a smile. Thanking everyone for their warm wishes. He is a source of inspiration and positivity for me and for million others watching this video.#Love #gratitude #Blessings pic.twitter.com/2OaqfYE9wm
— Akanksha Puri (@akanksha800) September 20, 2020
आकांक्षा ने इस बारे में एक इंटरव्यू में बात की है. उन्होंने बताया, 'मेरे पिता को हाल ही में स्ट्रोक आया था, जिसके बाद तुरंत ही मुझे इंदौर जाना पड़ा. उनके दिमाग की सर्जरी हुई है. फिलहाल में उनके साथ हॉस्पिटल में ही हूं. वो अब ठीक हैं, मुस्कुराते हुए इस मुश्किल वक्त से लड़ रहे हैं. हालांकि अभी पूरी तरह से ठीक होने में वक्त लगेगा.'
बता दें कि आकांक्षा पुरी इन दिनों बिग बॉस 14 में जाने को लेकर काफी खबरों में हैं.खबर तो ये तक है कि बिग बॉस 14 की वजह से उनके साथ से दो बड़े प्रोजेक्ट निकल गए हैं.हालांकि आकांक्षा बिग बॉस में जा रही हैं या नहीं इस खबर की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. बिग बॉस 3 अक्टूबर से ऑन एयर होने जा रहा है. इस बार कई नई चीजें मेकर्स ने सोचकर रखी हैं. प्रोमोज में भी बताया जा रहा है कि अब बिग बॉस में सीन पलटने वाला है.