शोबिज इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का सामना करना आम बात है. कई स्टार्स अपने करियर के शुरूआती दौर में इसे झेल चुके हैं. टीवी एक्टर इमरान नाजिर खान का भी दर्द झलका है. इमरान ने कास्टिंग काउच के अपने बुरे एक्सपीरियंस को शेयर किया है. उन्होंने बताया कैसे अच्छे रोल देने की आड़ में उनके सामने इंटीमेट होने की डिमांड रखी जाती थी.
इमरान नाजिर खान का छलका दर्द
एक पोर्टल से बातचीत में इमरान नाजिर ने कहा- करियर की शुरूआत में जब मैं रोल्स के लिए ऑडिशन दे रहा था. मैंने कास्टिंग काउच झेला था. कॉर्डिनेटर्स और कास्टिंग डायरेक्टर्स ने मेरा शोषण करना चाहा था. वे कहते थे उनके साथ इंटीमेट होना पड़ेगा तभी वो अच्छे रोल्स देंगे. मैं साफ तौर पर खुद को स्ट्रेट बताते हुए इन ऑफर्स को ठुकरा देता था. मुझे लगता है हर न्यूकमर को इस स्थिति से गुजरना पड़ता है.
''चाहे वो मेल हो या फीमेल. कुछ टॉप के कास्टिंग डायरेक्टर्स भी हैं, जो न्यूकमर्स का फायदा उठाते हैं. क्योंकि उनके अच्छे कॉन्टैक्ट होते हैं. आयुष्मान खुराना और रणवीर सिंह जैसे एक्टर्स ने भी खुले में इसके बारे में बात की है. मुझे लगता है ऐसे ऑडिशन हमेशा टैलेंट और मैरिट के बेसिस पर होने चाहिए.''
इमरान नाजिर खान ने रिलेशनशिप पर क्या कहा?
koimoi को दिए इंटरव्यू में इमरान नाजिर ने आगे कहा- ऐसे बुरे एक्सपीरियंस की वजह से मैंने कई सारे प्रोजेक्ट्स और रोल्स खोए .कभी कभी इससे आपकी मानसिक स्थिति पर फर्क भी पड़ता है. जब आप इंडस्ट्री में नए होते हो और अपने लिए चीजें ढूंढते हो. जब मैं मुंबई आया तो मैं इंडस्ट्री से बाहर किसी को डेट कर रहा था. फिर बाद में हमारा ब्रेकअप हुआ. फिर उसने मुझे ब्लैकमेल करना शुरू किया. इन सभी चीजों ने भी मेरे लिए इश्यू क्रिएट किया.
इमरान नाजिर कई टीवी शोज में दिखे हैं. इनमें हमारी बहू सिल्क, मैडम सर, गठबंधन, अलादीन- नाम तो सुना होगा शामिल हैं. इमरान अपने किलर लुक्स की वजह से फीमेल्स के बीच छाए रहते हैं. इमरान दिखने में काफी हैंडसम हैं. उनके इंस्टा पर 457K फॉलोअर्स हैं. एक्टर इंस्टा पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनकी पिछली वेब सीरीज का नाम L...लग गए थी. इस सीरीज में इमरान का काम पसंद किया गया.