अमिताभ बच्चन स्टारर अमर अकबर एंथनी 1977 में रिलीज हुई थी. इसे उस समय की कल्ट फिल्म है. अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, प्राण और ऋषि कपूर जैसे सितारों की मुख्य भूमिका से सजी इस फिल्म ने इस जमाने में बॉक्स ऑफिस पर 7.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. लेकिन बताया जा रहा कि अगर इसे 2017 में रिलीज किया जाता तो यह बाहुबली 2 की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ सकती थी.
दरअसल, अमिताभ बच्चन के एक एक फैन ने अमर अकबर एंथनी की कमाई से संबंधित एक दिलचस्प डाटा ट्विटर पर साझा किया. फैन के अनुसार इस फिल्म की कमाई बाहुबली 2 के कलेक्शन को पार कर देती, अगर इसे टिकट की महंगाई के हिसाब से देखा जाए तो. इस डाटा पर अमिताभ बच्चन ने भी हैरानी जताई है.
'Amar Akbar Anthony' is estimated to have made Rs 7.25 crore in those days. Inflation-adjusted, it crosses the collections of Bahubali 2—The Conclusion today! @SrBachchan pic.twitter.com/sOlkwvru6q
— Moses Sapir (@MosesSapir) May 28, 2019
T 3178 -
चेहरे कुछ रंगों से विपरीत ; चेहरे कुछ मन के ना मीत ,
Advertisementदिखा तो दो हमें उनका वो रूप ; अचल चंचल स्वरूप
समझ जाएँगे हम उनके मन का विचार ; संगठित उनका व्यवहार
वस्त्र ओढ़ लेने से न छुपा पाओगे तुम उन्हें यहाँ
पारदर्शी हैं हम , भार उनका आकार उनका, सिमिट जाएँगे यहाँ ! pic.twitter.com/5aLVacwRwo
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 28, 2019
अमर अकबर एंथनी ने 1997 में सवा 7 करोड़ रुपये की कमाई की थी. उस समय एक टिकट की कीमत लगभग 2 रुपये होती थी. फिल्म की कमाई के हिसाब से देखा जाए तो उस समय इस फिल्म को 3 करोड़ 62 लाख 50 हजार लोगों ने देखा होगा. अगर इस संख्या को 2017 में टिकट के औसत मूल्य यानी 159 रुपये से मल्टीप्लाई किया जाए तो यह 543 करोड़ रुपये के करीब है जो कि बाहुबली 2 के कलेक्शन से भी ज्यादा है.
बता दें कि अमर अकबर एंथनी 1997 में बड़ी ग्रॉसर मूवी साबित हुई थी. इसमें शबाना आजमी, नीतू कपूर और परवीन बाबी जैसी एक्ट्रेसेस नजर आई थीं. इसका निर्देशन मनमोहन देसाई ने किया था. फिल्म के डायलॉग कादर खान ने लिखे थे. अमर अकबर एंथनी के गाने आज भी सुने जाते हैं.
इसके अलावा बाहुबली की बात करें तो इसके दोनों पार्ट्स ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. इसमें प्रभास, राणा दग्गबाती जैसे साउथ के बड़े सुपरस्टार ने काम किया था. इसका डायरेक्शन एसएस राजामौली ने किया था.