आलिया भट्ट ने 15 मार्च को अपना 24वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर वरुण धवन ने एक कार्टून ट्वीट कर आलिया को जन्मदिन की बधाई दी. कार्टून में वरुण और आलिया 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' वाले किरदार में ही नजर आ रहे हैं.
Badri toon @aliaa08 24 years of the dulhania pic.twitter.com/wu5WNcDcph
— Varun Badri Dhawan (@Varun_dvn) March 16, 2017
बता दें कि वरुण-आलिया स्टारर बद्रीनाथ की दुल्हनिया 10 मार्च को रिलीज हुई थी और फिल्म अब 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल भी हो गई है.
Film Review: सादी कहानी, सशक्त संदेश- कुछ ऐसी है 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया'
फिलहाल वरुण और आलिया दोनों ही अपनी फिल्म के सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. आलिया भी काम से ब्रेक लेकर डांस और कुकिंग सीख रही हैं. वरुण भी अपनी गर्लफ्रैंड नताशा दलाल के साथ थाईलैंड छुट्टियां मनाने गए थे.