scorecardresearch
 

मैं अपनी छवि बदलने की कोशिश नहीं करूंगी: उदिता गोस्वामी

ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर कैटरिना कैफ तक तमाम बॉलीवुड अभिनेत्रियां लीक से हटकर भूमिकाएं करके अपनी ग्लैमरस छवि को बदलने की कोशिश में रहती हैं, लेकिन मॉडल से अभिनेत्री बनी उदिता गोस्वामी के मामले में यह बात लागू नहीं होती.

Advertisement
X

ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर कैटरिना कैफ तक तमाम बॉलीवुड अभिनेत्रियां लीक से हटकर भूमिकाएं करके अपनी ग्लैमरस छवि को बदलने की कोशिश में रहती हैं, लेकिन मॉडल से अभिनेत्री बनी उदिता गोस्वामी के मामले में यह बात लागू नहीं होती. उदिता का कहना है कि उन्हें अपनी अपनी बिंदास छवि से कोई शिकायत नहीं है और वह इसे कतई बदलना नहीं चाहती.

पाप, जहर और अक्सर जैसी फिल्मों से करियर की शुरूआत करने वाली 26 वर्षीय उदिता की छवि पांच साल के बाद भी एक सेक्सी और बिंदास अभिनेत्री की ही है और लेकिन उदिता को इससे कोई ऐतराज नहीं है.

उदिता ने कहा कि मैं अपनी छवि बदलने के बारे में कभी नहीं सोचती, क्योंकि ऐसा करना कोई आसान काम नहीं है. मुझे लगता है कि मेरा चेहरा भारतीय लड़कियों जैसा नहीं है. मैं ऐश्वर्या, दीपिका या रानी की तरह भारतीय नहीं दिखती. हालांकि उदिता की अधिकांश फिल्मों को वयस्क श्रेणी में रखा गया है, लेकिन उदिता ने कहा कि वह रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों में काम करना पसंद करेगी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मैं रोमांटिक कॉमेडी करना चाहती हूं, लेकिन इस तरह की फिल्मों के ऑफर अभी नहीं है और मेरे पास यह भूमिकाएं करने के अलावा और कोई चारा नहीं है.

हाल में प्रदर्शित जग मुंद्रा की फिल्म ‘चेस’ में उदिता ने काम किया है,लेकिन उसे भी वयस्क फिल्म श्रेणी में ही रखा गया.

उन्होंने कहा कि मैं ऐसी भूमिकाओं में ही ठीक हूं, क्यांेकि लोग मुझे इसी तरह की भूमिकाओं में पसंद करते है. यही वजह है कि मैंने ‘रोक’ और ‘चेस’ जैसी फिल्मों में काम किया. मैं कुछ पर्वितन लाने की कोशिश कर रही हूं. लेकिन एक सीमा के बाद आप बहुत ज्यादा बदलाव नहीं ला सकते. अगर इसके कुछ नुकसान है, तो फायदे भी है.

Advertisement
Advertisement