सुपरनेचुरल थ्रिलर ‘रॉक’ से बड़े पर्दे पर एक बार फिर दस्तक देने वाली उदिता गोस्वामी कम काम करना पसंद करती है क्योंकि उन्हें ‘ओवर एक्सपोजर’ में विश्वास नहीं है. पूर्व मॉडल और ‘जहर’ और ‘अक्सर’ जैसी फिल्मों में अपनी बोल्ड भूमिका से चर्चित हुईं उदिता ने कहा कि वह अपने कैरियर के आगे बढ़ने के तरीके से संतुष्ट हैं.
उदिता ने कहा कि मैंने अब तक सिर्फ पांच ही फिल्में की हैं, मैं आगे भी कम ही फिल्में कर रही हूं. मैं इस बात की परवाह नहीं करती कि लोग मेरे बारे में क्या कहेंगे. मैं संतुष्ट हूं और ओवर एक्सपोजर में विश्वास नहीं रखती.
‘रॉक’ में दिल्ली की एक एमबीए छात्र आहना की भूमिका को लेकर खासी उत्साहित उदिता ने कहा कि हॉरर और सुपरनेचुरल बहुत लोकप्रिय नहीं है. मुझे लगता है कि रॉक भारत में बनी अब तक की सर्वश्रेष्ठ सुपरनेचुरल थ्रिलर होगी. जगमोहन मूंदड़ा की फिल्म ‘चेज’ के बारे में उदिता ने कहा कि यह एक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें मेरी भूमिका ग्लैमरस नहीं है. सनी देओल की ‘द मैन’ में उदिता एक जासूस की भूमिका निभाने वाली हैं.