लंबे समय से बेस्टसेलर की लिस्ट में जगह बनाए रखने के बाद पॉला हॉकिन्स की फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' अब फिल्म में तब्दील हो चुकी है. फिल्म की कहानी तलाकशुदा रेचल वॉटसन है. वे रोज लंदन में ट्रेन से सफर करती है और अपने काम के लिए जाती है. लेकिन वह ट्रेन उसके पुराने घर से होते हुए जाती है.
अब इस घर में उसके पूर्व पति की नई बीवी और उसका बच्चा रहता है. वे अक्सर इस जोड़े को देखती है. वह कल्पना करती है कि वे कितने मजे और सुख से रह रहे होंगे. लेकिन एक दिन सफर के दौरान वह कुछ ऐसा देख लेती है जो हैरान कर देने वाला है. इसके बाद रहस्य और रोमांच का किस्सा शुरू हो जाता है. उसे पता चलता है कि उसके पूर्व पति की बीवी लापता है.
फिल्म में रेचल का किरदार 'सिकारियो' फेम एमिली ब्लंट निभा रही है. उनके अलावा फिल्म में रेबेका फर्ग्यूसन, जस्टिन थेरू और एडगर रेमिरेज नजर आएंगे. फिल्म को टेट टेलर ने डायरेक्ट किया है और यह 7 अक्तूबर को रिलीज होगी.
देखें ट्रेलर...