scorecardresearch
 

PHOTOS: खतरों के खिलाड़ी-9 में खतरनाक स्टंट्स करेंगे ये 9 सेलेब्रिटी

खतरों के खिलाड़ी सीजन-9 जल्द ही टीवी पर दस्तक देगा. इस बार भी शो को रोहित शेट्टी होस्ट करेंगे. 9 फाइनल कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आ गई है. जानें कौन-कौन सेलेब्स शो में आएंगे नजर.

Advertisement
X
खतरों के खिलाड़ी 9 के कंटेस्टेंट्स (फोटो : योगेन शाह)
खतरों के खिलाड़ी 9 के कंटेस्टेंट्स (फोटो : योगेन शाह)

खतरों के खिलाड़ी नए सीजन के साथ जल्द ही टीवी पर लौटने वाला है. इस बार भी शो को रोहित शेट्टी होस्ट करेंगे. कंटेस्टेंट्स की फाइनल लिस्ट सामने आ गई है. गुरुवार को खतरों के खिलाड़ी का लॉन्च इवेंट रखा गया. जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया.

इस बार शो में भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, विकास गुप्ता, रिद्धिमा पंडित, आदित्य नारायण, एली गोनी, जैसमीन भसीन, जैन इमाम, पुनीत पाठक शामिल हैं. शो में कुल 9 कंटेस्टेंट्स को रोहित शेट्टी का टॉर्चर सहना पड़ेगा.

वैसे शो में श्रीसंत ने भी पार्टिसिपेट किया है. लेकिन इस समय वे बिग बॉस हाउस में कैद हैं. श्रीसंत के अलावा अविका गौर और शमिता शेट्टी के भी शो का हिस्सा होने की खबर है. संभव है कि वे बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो में एंट्री करें. लॉन्च इवेंट में भारती सिंह ने कॉमेडी का तड़का लगाया.

Advertisement

मालूम हो कि खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग खत्म हो चुकी है. हर साल ये शो बिग बॉस शुरू होने से पहले ऑन एयर होता था. लेकिन इस बार दोनों शोज की टाइमिंग में बड़े बदलाव किए गए. बिग बॉस को एक महीने पहले जल्दी शुरू किया गया. वहीं खतरों के खिलाड़ी को अगले साल जनवरी में ऑन एयर किया जाएगा. शो की शूटिंग अर्जेंटीना में हुई है.

देखें, खतरों के खिलाड़ी सीजन-9 के कंटेस्टेंट्स की तस्वीरें...

(भारती और हर्ष)

(भारती सिंह)

(हर्ष और भारती सिंह)

(हर्ष लिम्बाचिया)

(विकास गुप्ता)

Advertisement
Advertisement