scorecardresearch
 

चर्चा में मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन,दमदार है इन 5 कलाकारों की अदाकारी

वेब शो में मनोज बाजपेयी के अलावा कई सारे किरदार अहम भूमिका में हैं. आइए जानते हैं उन किरदारों के बारे में जिन्होंने वेब  सीरीज में शानदार परफॉर्मेंस दी है.

Advertisement
X
द फैमिली मैन पोस्टर
द फैमिली मैन पोस्टर

मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. वेब सीरीज को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. सोशल मीडिया पर इसे सराहा जा रहा है. वेब शो में मनोज बाजपेयी के अलावा कई सारे किरदार अहम भूमिका में हैं. आइए जानते हैं उन किरदारों के बारे में जिन्होंने वेब सीरीज में शानदार परफॉर्मेंस दी है.

प्रियमणि (सुचित्रा)

प्रियमणि ने वेब सीरीज में मनोज बाजपेयी की पत्नी का किरदार निभाया है. वेब सीरीज में मनोज की पत्नी का किरदार प्रियमणि ने बखूबी निभाया है. उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया. बता दें कि प्रियमणि साउथ एक्ट्रेस हैं. फिल्म paruthiveeran के लिए (बेस्ट एक्ट्रेस) नेशनल अवॉर्ड मिला था.

शारिब हाशमी (जे के तलपडे)

वेब सीरीज में शारिब हाशमी के किरदार का नाम जे के तलपडे है. शारिब हाशमी मनोज के दोस्त और नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी के एक एजेंट बने हैं. शारिब और मनोज की दोस्ती को वेब सीरीज में काफी अच्छे से परोसा गया है.

Advertisement

नीरज महादेव (मूसा)

नीरज महादेव वेब सीरीज में आतंकवादी बने हैं. मूसा का किरदार वेब सीरीज में काफी अहम है. वो मिशन जुल्फीकार के मुख्य मेंबर होते हैं. जो दिल्ली में बॉम्ब ब्लास्ट की प्लानिंग करते हैं.

जरीन शिहाब (नर्स)

वेब सीरीज में जरीन शिहाब ने नर्स का किरदार निभाया है. उनके किरदार का नाम है मैरी. सीरीज में मूसा TASC (फिक्शन इंटेलिजेंस एजेंसी) की गिरफ्त से भागने के लिए मैरी को हथियार बनाता है. उसे अपने प्यार में फंसाता है और बाद में मैरी को मार देता है.

वेदांत सिन्हा-महक ठाकुर (मनोज बाजपेयी के बच्चे)

वेदांत सिन्हा (अर्थव) और महक ठाकुर (दृति) सीरीज में मनोज बाजपेयी के बच्चे बने हैं. दोनों ही बच्चों ने अपने-अपने किरदार के साथ न्याय किया है. दोनों की एक्टिंग कमाल की है.

Advertisement
Advertisement