एक्टर मनोज बाजपेयी फिल्म इंडस्ट्री में नेचुरल एक्टिंग के लिए मशहूर हैं. उन्होंने तमाम फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज किया है. मनोज बाजपेयी निर्देशकों के पसंदीदा एक्टर माने जाते हैं.
मनोज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अपनी सशक्त मौजूदगी दर्ज करने वाले हैं. अमेजन प्राइम पर एक्टर की नई वेब सीरीज आने जा रही है. अमेजन की वेबसीरीज द फैमिली मैन का ट्रेलर जारी हो गया है.
ट्रेलर की बात करें तो इसमें एक सरकारी कर्मचारी (मनोज बाजपेयी) की कहानी है जिसकी आय कम है और वो अपना परिवार चला रहा है. वो मुंबई में अपनी पत्नी और दो बच्चों संग रहता है. शख्स काफी सी इस दौरान उसे कई दफा घरवालों के ताने भी सुनने पड़ते हैं. मगर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब ये खुलासा होता है कि मनोज बाजपेयी एक एजेंट हैं और वे स्पेशल सेल के लिए काम करते हैं.
नीचे देखें ट्रेलर :-
मनोज बाजपेयी के लिए चुनौतियां बड़ी हैं. एक तरफ उसे जहां अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ये बात छिपानी है कि वो एजेंट है वहीं दूसरी तरफ उसे गवर्नमेंट जॉब के साथ-साथ नेशनल इनवेस्टीगेशन एंजेंसी के लिए भी काम करना है.
ये एक्शन ड्रामा वेबसीरीज अमेजन प्राइम पर 20 सितंबर, 2019 को शुरू की जाएगी. इसका निर्देशन राज और डीके ने किया है. सीरीज में मनोज बाजपेयी के अलावा प्रियामणि, शारिब हाशमी, नीरज माधव, शरद खेलकर, गुल पनाग, दिलीप ताहिल और संदीप किशन भी होंगे.