अक्षय कुमार दिल्ली के रहने वाले हैं, और अगर उनकी फिल्म की शूटिंग देश की राजधानी में हो तो अपने चहेते को जनता कैसे भूल सकती है. ऐसा ही कुछ दिल्ली में शूटिंग के दौरान देखने को मिला. बॉस की टीम दिल्ली में शूटिंग खत्म कर रही थी, और चांदनी चौक तथा जामा मस्जिद में कुछ बहुत ही मुश्किल ऐक्शन सीन शूट करने में लगी थी. यह भीड़-भाड़ वाले इलाके हैं, जिसकी वजह से क्रू मेंबर्स को कई तरह की दिक्कतें पेश आईं.
अक्षय अपने ऐक्शन सीक्वेंस सही से कर सकें, इसलिए क्रू के सदस्यों को भीड़ को मैनेज करना पड़ रहा था. लेकिन भीड़ थी कि बेकाबू होती जा रही थी. हालात बेकाबू होते देख अक्षय ने फैसला किया कि वे भीड़ पर खुद ही काबू पाएंगे.
एक क्रू मेंबर ने बताया, “शूटिंग पूरे-पूरे दिन चल रही थी और हजारों लोग अपने पसंदीदा सितारे को देखने के लिए आए ही जा रहे थे. लगभग 100 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड और इससे भी ज्यादा पुलिसकर्मी भीड़ को काबू नहीं कर पा रहे थे. हर ब्रेक के बाद अक्षय ऑडियंस के पास जाते अपना हाथ हिलाते और उनसे शांत रहने का अनुरोध करते. चांदनी चौक में आए हजारों लोगों से तो वे खुद मिले.”
इसमें कोई दो राय नहीं कि अक्षय कुमार के इस कदम से क्रू मेंबर्स ने राहत की सांस ली. बॉस 16 अक्तूबर को रिलीज हो रही है. यह कहना तो बनता ही है कि दम है बॉस.