तेलुगू इंडस्ट्री के गीतकार इंद्रगणति श्रीकांत शर्मा का गुरुवार सुबह हैदराबाद में निधन हो गया. वे पिछले कुछ वक्त से बीमार चल रहे थे. श्रीकांत शर्मा के निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर है. नानी और सिद्धार्थ समेत तेलुगू सिनेमा के कई स्टार्स ने गीतकार के निधन पर दुख जताया है.
बताते चलें कि शर्मा ने कई तेलुगू फिल्मों के लिए गीत लिखे. उनके गीत फिल्म नेवालंका रेंदु जेल्ला सीता, पुथांडीबोमा, सम्मोहनम आदि में फीचर हुए थे. गीतकार का आखिरी लिखा गाना साल 2018 में आई फिल्म सम्मोहनम में था. ये फिल्म उनके बेटे मोहन कृष्णा की थी. फिल्म में सुधीर बाबू और अदिति राव हैदरी ने साथ काम किया था.
Indraganti Srikanth Sharma gaaru passed away. Apart from his genius in Telugu literature he was such a warm and positive person. I still remember how happy he was watching ashta chamma and how proud he was of Mohan sir and all of us .
— Nani (@NameisNani) July 25, 2019
इंद्रगणति श्रीकांत शर्मा ने आंध्र ज्योति से बतौर पत्रकार अपने करियर की शुरुआत की थी. बाद में उन्होंने आंध्र प्रभा और ऑल इंडिया रेडियो में भी काम किया. अपने करियर में उन्होंने कई लघु कहानियां, नाटक और कविताएं भी लिखी हैं. देवराकोंडा बालगंगाधर तिलक, तेलुगु कवूला अपरधालु, एकांथा कोकिला, एंटी पेरू इंद्रगणति और मालविका उनकी कुछ लोकप्रिय किताबें हैं.Saddened to hear of the passing of #Indraganti Srikanth Sharma garu. He was a giant in the field of #Telugu literature and poetry. Will always remember his inspiring words to me and his blessings fondly. Deepest condolences to @mokris_1772 and family.
— Siddharth (@Actor_Siddharth) July 25, 2019