सुशांत सिंह राजपूत के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. फैंस समेत सेलेब्स सुशांत के निधन से सदमे में हैं. सुशांत का परिवार पटना में रहता है. सुशांत के निधन से उनकी पूरी फैमिली और रिश्तेदार निशब्द और शोकाकुल हैं.
सदमे में सुशांत का परिवार
सुशांत के परिवार को उनके सुसाइड की खबर टीवी के जरिए मिली. सुशांत के पड़ोसी भी उनके निधन से सन्न हैं. सुशांत के घर पर सिर्फ उनके पिता रहते हैं. बेटे की निधन की खबर जानकर वे सदमे में हैं. सुशांत की बहन ने फोन पर पिता को सुशांत के निधन की जानकारी दी थी. आज तक से बातचीत में सुशांत के परिवार का कहना है कि वे चाहते हैं कि काश ये बात खबर गलत हो जाए. पुलिस के मुताबिक, सुशांत सिंह राजूपत पिछले 6 महीनों से डिप्रेशन में थे.
सुशांत सिंह राजपूत ने 10 दिन पहले मां के नाम लिखी थी आखिरी पोस्ट
सुशांत के पिता अभी किसी से बातचीत नहीं कर रहे हैं. वे बोलने की स्थिति में नहीं हैं. सुशांत के घर पर आस-पड़ोस के लोग पहुंचने लगे हैं. सभी लोगों के मन में यही सवाल है कि सुशांत ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. सुशांत पिछले साल मई में पटना आए थे. तब उन्होंने मोहल्ले के मंदिर में पूजा अर्चना की थी.
तारों से बातें करते थे सुशांत, मौत के बाद अधूरे रह गए सपने, शेयर की थी लिस्ट
सुशांत सिंह राजपूत 34 साल के थे. जानकारी के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत के नौकर ने पुलिस को फोन कर उनके सुसाइड की जानकारी दी थी. सुशांत के कुछ दोस्त भी उनके घर पर मौजूद थे. उनके कमरे के दरवाजे को जब तोड़ा गया तो मालूम पड़ा कि सुशांत ने फांसी लगा रखी है. सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.