scorecardresearch
 

अब वाराणसी में शूट होगी फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट'

लंबे समय से अटकी पड़ी सनी देयोल की फिल्में बहुत जल्द लोगों के बीच होंगी. एक तरफ जहां फिल्म 'घायल' की शूटिंग जोरों पर है, वहीं फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' की शूटिंग भी तेजी से चल रही है.

Advertisement
X
फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' का पोस्टर
फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' का पोस्टर

लंबे समय से अटकी पड़ी सनी देयोल की फिल्में बहुत जल्द लोगों के बीच होंगी. एक तरफ जहां फिल्म 'घायल' की शूटिंग जोरों पर है, वहीं फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' की शूटिंग भी तेजी से चल रही है.

फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' का मुंबई शेड्यूल पूरा हो गया है और अब इसकी आगे की 30 दिन की शूटिंग वाराणसी में होगी जो अगस्त में शुरू होगी. फिल्म को चिराग धारीवाल ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म के लेखक और निर्देशक नीरज पाठक हैं. यह उनकी ऐक्शन कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में सनी डबल रोल में हैं इसलिए उन्हें देखना मजेदार होगा.

सनी देओल के अलावा फिल्म में प्रीति जिंटा, अरशद वारसी, श्रेयस तलपदे, आशुतोष राणा, संजय मिश्र, मनोज जोशी और मुकुल देव नजर आएंगे. इस एक्शन कॉमेडी में सनी दियोल की मौजूदगी से साफ है फिल्म में कॉमेडी और जबरदस्त ऐक्शन का मजेदार छौंक लगाया गया है.

Advertisement
Advertisement