scorecardresearch
 

Street Dancer 3D box office collection Day 6: वरुण की फिल्म स्ट्रीट डांसर की 50 करोड़ क्लब में एंट्री, इतनी है कुल कमाई

वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी की कमाई हुई धीमी. जानिए कितना है अबतक का कुल कलेक्शन.

Advertisement
X
स्ट्रीट डांसर
स्ट्रीट डांसर

वरुण धवन और श्रद्धा कपूर  की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी स्लो हो गई है. हालांकि, फिल्म ने 50 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े शेयर किए हैं.

कितना है फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन?

तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा- स्ट्रीट डांसर 3 डी की कमाई में अब थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. फिल्म ने शुक्रवार को 10.26 करोड़, शनिवार को 13.21 करोड़, रविवार को 17.76 करोड़, सोमवार को 4.65 करोड़, मंगलवार को 3.388 करोड़, बुधवार को 3.58 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म का अब तक का टोटल बिजनेस 53.34 करोड़ है.

सैफ अली खान बोले- घर पर धौंस जमाते हैं तैमूर, करीना बिगाड़ रही हैं

फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है. मूवी में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर मुख्य रोल में हैं.  वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के अलावा प्रभुदेवा, नोरा फतेही, सलमान यूसुफ खान, धर्मेश, पुनीत पाठक, राघव जुयाल जैसे माहिर डांस आर्ट‍िस्ट्स भी हैं.  मूवी को मिक्स रिस्पॉन्स मिला है.

Advertisement

बता दें कि फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की फिल्म पंगा से टक्कर थी. पंगा को क्रिटिकली काफी सराहा गया लेकिन फिल्म कमाई के मामले में पीछे रह गई. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है. इसी के साथ दोनों ही फिल्मों को अजय देवगन की फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर से कड़ी टक्कर मिल रही है.

अदनान सामी बोले- पद्मश्री मिलने पर मेरे पिता को विवाद में घसीटना बेतुका

तानाजी ने अब 235. 10 करोड़ की कमाई की है. फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. मूवी के 250 करोड़ क्लब में एंट्री करने की उम्मीदें हैं.

Advertisement
Advertisement