इन दिनों सोनम कपूर द जोया फैक्टर फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. इसमें वह जोया का किरदार निभाते नजर आएंगी. फिल्मों के अलावा सोनम सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने काम से संबंधित या निजी लाइफ की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उन्होंने अपने बचपन की तस्वीर शेयर की है जिसमें वह बहुत क्यूट लग रही हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''बहुत ही अनोखा है ये ट्रेन का सफर. अच्छे दृश्य दिखने से लेकर भोजन शेयर करना. मुझे वास्तव में कभी-कभी ट्रेन के सफर की याद आती है. एक फैमिली की रोड ट्रिप.''
इस तस्वीर में सोनम ट्रेन के ऊपर वाले बर्थ पर लेटी हुई नजर आ रही हैं. वह काफी खुश दिख रही है. इस पोस्ट पर सोनम की मां सुनीता कपूर ने कमेंट किया, उन्होंने लिखा, तुमने इसे कहां से ढूंढ़ लिया? इसके अलावा सोनम के पति आनंद आहूजा ने रिप्लाई किया है. उन्होंने लिखा, ''मुझे यह तस्वीर बहुत पसंद है और ट्रेन भी. पिछली बार मैं ट्रेन से ऋषिकेश गया था लेकिन सबसे ज्यादा याद करने वाला पल बांधवगढ़ का था. कुछ 14 घंटे 30 क्लासमेट''
View this post on Instagram
गौरतलब है कि सोनम कपूर की द जोया फैक्टर 20 सितंबर को रिलीज हो रही है. इससे पहले यह फिल्म 14 जून को रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में इसके डेट में बदलाव किया गया. द जोया फैक्टर की कहानी अनुजा चौहान की नॉवेल द जोया फैक्टर पर आधारित है. इसमें सोनम, दलकीर सलमान के अपोजिट नजर आएंगी. फिल्म में दलकीर इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन का करिदार निभाते नजर आएंगे. वहीं, सोनम एक एड एजेंसी की एग्जीक्यूटिव के रोल में दिखेंगी.