बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. सिद्धार्थ शुक्ला का दूसरा म्यूजिक वीडियो दिल को करारा आया जल्द ही रिलीज होने वाला है. गाने का लुक पोस्टर तहलका मचा रहा है. इस सॉन्ग में वे एक्ट्रेस नेहा शर्मा संग नजर आएंगे.
कब रिलीज होगा सिद्धार्थ का नया गाना?
अब सिद्धार्थ शुक्ला ने खुलासा किया है कि उनका ये सॉन्ग कब रिलीज होगा. दिल को करार आया का नया पोस्टर शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने रिलीज डेट का ऐलान किया है. ये गाना 31 जुलाई को सुबह 11 बजे रिलीज होगा. पहली बार नेहा शर्मा और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी फैंस को देखने को मिलेगी. गाने के लेटेस्ट पोस्टर में सिद्धार्थ और नेहा की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलती है. दोनों की जोड़ी साथ में जंच रही है.
3 महीने वर्चुअल डेटिंग के बाद बॉयफ्रेंड से मिलीं जसलीन, बताया कैसी रही मुलाकात?
View this post on Instagram
इस गाने को यासीर देसाई और नेहा कक्कड़ ने गाया है. म्यूजिक रजत नागपाल ने दिया है. लिरिक्स राणा के हैं. म्यूजिक वीडियो को स्नेहा शेट्टी कोहली ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले सिद्धार्थ शुक्ला अपनी दोस्त शहनाज गिल संग म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे. दोनों का गाना भुला दूंगा जबरदस्त हिट हुआ था. गाने को दर्शन रावल ने गाया था.
चिकन बेचा करते थे महमूद के पिता, बेटा कहलाया हिंदी सिनेमा का कॉमेडी किंग
सिद्धार्थ शुक्ला टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं. लेकिन बिग बॉस 13 का विनर बनने के बाद से उनका लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है. सिद्धार्थ के फैंस आए दिन उन्हें ट्रेंड कराते हैं. सिद्धार्थ शुक्ला के करियर की जर्नी पर दूसरे सितारों की तरह कोरोना की वजह से ब्रेक लगा है. वरना अभी तक उनके कई प्रोजेक्ट्स सामने आ जाते. रिपोर्ट्स थीं कि जल्द ही सिद्धार्थ शुक्ला टीवी शो में नजर आएंगे. वहीं एकता कपूर की वेब सीरीज में भी सिद्धार्थ के काम करने की खबरें हैं.