‘मिशन इस्तांबुल’ से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री श्वेता भारद्वाज अपनी नयी फिल्म में 72 अलग-अलग लुक में नजर आएंगी. श्वेता की नयी फिल्म विदेशी होगी.
श्वेता ने बताया कि मैं पेशे से अनुवादक एक फ्रांसीसी लड़की का किरदार अदा कर रही हूं. वह अलग-अलग देशों के लिए अनुवाद कर रही हैं इसलिए आप उसे 72 अलग-अलग लुक में देखते हैं. अपनी पहली फिल्म में विवेक ओबेरॉय के साथ अहम भूमिका निभाने वाली श्वेता ने बताया कि फिल्म के निर्देशक न्यूयॉर्क के हैं और इसमें बॉलीवुड के कई अभिनेता काम कर रहे हैं.
फिल्म महोत्सवों में प्रदर्शित होने के लिए यह फिल्म जल्द ही पूरी होने वाली है. मैं उम्मीद करती हूं कि हम इसे जल्द ही बड़े पर्दे पर देखेंगे. श्वेता अपनी एक और नई फिल्म ‘लूट’ के रिलीज होने की तैयारी कर रही हैं. यह फिल्म नवंबर में रिलीज होगी.