सपना चौधरी की पॉपुलैरिटी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. सोशल मीडिया पर वे लगातार एक्टिव रहती हैं. उनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. कुछ समय पहले ही वे ताऊ हट जा गाने पर डांस करती हुई नजर आई थीं. वीडियो खूब वायरल हुआ था. इस बार सपना चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनका खलनायक अवतार नजर आ रहा है. वे संजय दत्त की पॉपुलर फिल्म खलनायक के इस गाने पर बढ़िया एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं.
सपना के इंस्टाग्राम फैन पेज पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे संजय दत्त के पॉपुलर सॉन्ग ''नायक नहीं खलनायक हूं मैं '' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस दौरान उनका अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. कैप लगाए हुए सपना चौधरी क्यूट एक्सप्रेशन्स देती नजर आ रही हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है.
View this post on Instagram
इससे पहले शूटिंग सेट से सपना की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं. तस्वीरों में उनका बिंदास अंदाज मन मोह लेने वाला था. सपना ऑरेंज कलर के टॉप और स्टाइलिश जीन्स पहने हुई थीं. साथ ही ग्रीन कलर का जैकेट भी उन्होंने हाथ में ले रखा था. इस दौरान दिलचस्प बात ये थी कि उन्होंने जमीन पर बैठ कर भी फोटोज खिंचवाई थीं. कुछ समय पहले ही सावन के पावन मौके पर हरियाणा की डांसिंग क्वीन का एक वीडियो सॉन्ग सामने आया था. ये गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है. ये गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुका है.
इसके अलावा सपना बीजेपी में शामिल होने को लेकर सुर्खियों में थीं. उन्होंने कहा था कि बीजेपी एक सकारात्मक पार्टी है और वो सिर्फ दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी की वजह से पार्टी से जुड़ीं हैं. उन्होंने लोकसभा चुनावों के दौरान बीजेपी का समर्थन भी किया था.