scorecardresearch
 

अमृता को दिया सैफ ने अपनी सफलता का क्रेडिट, कहा-काम को गंभीरता से लेना सिखाया

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं. सैफ अपने किरदार के साथ लगातार बदलाव भी लाते हैं. इसी बीच सैफ ने वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में सरताज जैसा दमदार रोल निभाया है.

Advertisement
X
सैफ अली खान (फाइल फोटो)
सैफ अली खान (फाइल फोटो)

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं. सैफ अपने किरदार के साथ लगातार बदलाव भी लाते हैं. इसी बीच सैफ ने वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में सरताज जैसा दमदार रोल निभाया है. वहीं सैफ अली खान का कहना है कि उनकी पूर्व पत्नी ने उन्हें काम को गंभीरता से लेना सिखाया.

मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर की. सैफ ने अपनी जिंदगी के कई उतार-चढ़ाव के बारे में बताया. साथ ही सैफ अली खान ने अपनी सफलता का क्रेडिट अपनी पूर्व पत्नी अमृता सिंह को दिया.

काम को गंभीरता से लेना सिखाया

सैफ अली खान ने कह, 'मैं घर से भाग गया था और 20 साल की उम्र में शादी कर ली थी. मैं अपनी पूर्व पत्नी अमृता सिंह को क्रेडिट देना चाहूंगा, क्योंकि सिर्फ उन्होंने ही मुझे काम को गंभीरता से लेना सिखाया. उन्होंने कहा था कि आप हंसते हुए लक्ष्य को नहीं भेद सकते हैं.'

Advertisement

बता दें कि सैफ अली खान की लास्ट फिल्म 'लाल कप्तान' थी. इस फिल्म में सैफ के लुक के चर्चे काफी थे लेकिन फिल्म रिलीज के बाद दर्शकों को लुभाने में नाकाम रही. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई. वहीं सैफ की आने वाले फिल्मों में 'तानाजी' है.

Advertisement
Advertisement