scorecardresearch
 

सैफ का खुलासा, पिता की मौत के बाद पटौदी पैलेस को पाने के लिए चुकाई भारीभरकम कीमत

बता दें कि सैफ अली खान अपनी फैमिली संग पटौदी पैलेस जाते रहते हैं. वहां वेकेशन एन्जॉय करते हैं. पत्नी करीना कपूर का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए सैफ अली खान बेटे तैमूर अली खान के साथ पटौदी पैलेस गए थे.

Advertisement
X
सैफ अली खान
सैफ अली खान

पटौदी के नवाब सैफ अली खान अपनी फैमिली से बहुत कनेक्टेड हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू सैफ अली खान ने अपने पापा मंसूर अली खान को खोने के बाद के समय के बारें में बात की. सैफ ने बताया कि पापा के निधन के बाद पटौदी पैलेस किराए पर चला गया था.

मिड डे से बातचीत में सैफ ने कहा- 'मैंने सीखा है कि आप किसी की सोच के खिलाफ बहस नहीं कर सकते- चाहे वे सच हों या न हों. लोगों की एक निश्चित धारणा है. यहां तक कि जब मेरे पिता [मंसूर अली खान पटौदी] की मृत्यु हो गई, तो पटौदी पैलेस नीमराणा होटल्स को किराए पर मिल गया. अमन नाथ और Francis Wacziarg होटल चलाते थे.'

'जब फ्रांसिस का निधन हो गया तो नीमराणा होटल्स वालों ने कहा कि अगर मैं पटौदी पैलेस वापस चाहता हूं तो मैं उन्हें बता सकता हूं. मैंने कहा उनसे कहा कि मुझे ये वापस चाहिए. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा, ठीक है, आप ये ले लो, लेकिन आपको हमें बहुत सारे पैसे देने होंगे. इसके बाद मैंने जो भी अपनी फिल्मों से कमाया था उस पैसे से पटौदी पैलेस वापस ले लिया.'

Advertisement

जब अपने ही घर का रास्ता भूल गए थे सैफ

बता दें कि सैफ अली खान अपनी फैमिली संग पटौदी पैलेस जाते रहते हैं. वहां वेकेशन एन्जॉय करते हैं. पत्नी करीना कपूर का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए सैफ अली खान बेटे तैमूर अली खान के साथ पटौदी पैलेस गए थे. उस वक्त ऐसी खबरें आई थी कि सैफ अपने घर का रास्ता भूल गए थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ हरियाणा में मौजूद पटौदी पैलेस जाने के लिए एसयूवी से जा रहे थे लेकिन ड्राइवर ने गलत टर्न ले लिया जिसके चलते इस जगह की लोकेशन को लेकर कंफ्यूज़न हो गया. इसके बाद सैफ को कार से उतरना पड़ा और उन्होंने वहां मौजूद स्थानीय लोगों से अपने घर के बारे में पूछा. गांव के लोगों ने सैफ को रास्ता बताने में मदद की.

Advertisement
Advertisement