बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की 18 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म लाल कप्तान ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत धीमी शुरुआत की है. नवदीप सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सैफ काफी डेडली लुक में नजर आए हैं. फिल्म के ट्रेलर से जुड़ी जो पहली चीज किसी के भी जेहन में ठहर जाती है, वो है सैफ का अघोरी लुक. जटा जूट वाले राख में लिपटे सैफ का लुक भले ही बड़ा इंप्रेसिव है लेकिन फिल्म लोगों को कुछ खास इंप्रेस नहीं कर सकी.
सैफ अली खान, जोया हुसैन, आमिर भसीन, मानव वीजे, सौरभ सचदेवा और दीपक डोबरियाल स्टारर ये फिल्म बज बना पाने में उतनी ज्यादा कामयाब नहीं हुई. बात करें बॉक्स ऑफिस बिजनेस की तो ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म पहले दिन 60 से 70 लाख रुपये तक की कमाई कर पाएगी. वहीं कुछ विशेषज्ञों ने ये भी कयास लगाए हैं कि फिल्म 1 से डेढ़ करोड़ रुपये के आसपास का बिजनेस पहले दिन में करेगी.
Week: 12th October 2019. This week #Bala enter our chart. While we’ve revised numbers for #Marjaavaan and #BhangraPaaLe due to shift in releases. #BoxOfficeForecast #SuperCinemaTracking #SuperCinema pic.twitter.com/vpgFh4Psxu
— Super Cinema (@supercinemaent) October 12, 2019
#LaalKaptaan is here! Have you booked your tickets yet?https://t.co/4YJL4Nk1TC#SaifAliKhan @aanandlrai @ErosNow @Nopisingh @zyhssn @deepakdobriyal #ManavVij pic.twitter.com/uo1YQfm2qn
— Colour Yellow Productions (@cypplOfficial) October 18, 2019
The red warrior's saga of revenge has kicked off! Watch #LaalKaptaan in a theatre near you.
Book your tickets now - https://t.co/arEomaVLhW#ErosNow #SaifAliKhan @cypplOfficial @aanandlrai @Nopisingh @zyhssn @deepakdobriyal @firozepuriya @ErosIntlPlc #LaalKaptaanInCinemas pic.twitter.com/TKollzBHoZ
— Eros Now (@ErosNow) October 18, 2019
कितना है लाल कप्तान का बजट?
फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये के आसपास बताया जा रहा है और इस हिसाब से फिल्म का पहले दिन का बजट बहुत ज्यादा कम है. क्योंकि फिल्म को लेकर दर्शकों को रुझान कम ही है और इसका रिव्यू भी खास अच्छा नहीं है इसलिए इस बात की भी संभावनाएं कम ही हैं कि फिल्म के बिजनेस का ग्राफ बहुत तेजी से ऊपर जाएगा. देखना होगा कि फिल्म पहले वीकेंड में क्या कमाल कर पाती है.