जोया अख्तर के निर्देशन में बनी गली बॉय की सक्सेस के बाद रणवीर सिंह 83 फिल्म के लिए तैयारी कर रहे हैं. फिल्म में रणवीर कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे. कपिल देव की बॉडी लैंग्वेज और टूर्नामेंट के दौरान टीम की भावनाएं समझने के लिए रणवीर सिंह पूर्व क्रिकेटर बलविंदर सिंह संधू से ट्रेनिंग ले रहे हैं. भारत के पहले वर्ल्ड कप जीतने के दौरान संधू ने कपिल देव की कप्तानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
एक इंटरव्यू के दौरान रणवीर ने क्रिकेट के प्रैक्टिस सेशन को लेकर कई बाते बताई. उन्होंने कहा- ''संधू सर का प्रमाण मेरे लिए जरूरी हैं. वह मेरे प्रोग्रेस रेट से बहुत खुश हैं. मेरी डाइट, ट्रेनिंग और फिजिकल कंडीशन के हिसाब से हैं. मैं एथेलेटिक लाइफ स्टाइल को पूरी तरह से एंजॉय कर रहा हूं'' सूत्रों की मानें तो रणवीर अपने किरदार में फिट होने के लिए हर ऑल्टरनेट डेज पर संधू के अंडर में प्रैक्टिस कर रहे हैं. प्रैक्टिस सेशन के बाद दोनों 1983 के टूर्नामेंट के दौरान टीम का माइंडसेट और कपिल देव की कप्तानी पर चर्चा करते हैं.
83 में रणवीर सिंह के अलावा ताहिर राज भसिन सुनील गावस्कर का रोल प्ले करेंगे. इसी तरह साकिब सलीम मोहिंदर अमरनाथ का, एमी वर्क बलविंदर सिंह संधू का, साहिल खट्टर सैयद किरमानी का, चिराग पाटिल संदीप पाटिल का, हार्डी संधू मदनलाल का किरदार निभाएंगे. कबीर खान फिल्म का निर्देशन करेंगे. इससे पहले कबीर ने काबुल एक्सप्रेस, फैंटम, एक था टाइगर और ट्यूबलाइट जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया था.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
🙏🏽Thank you @radiomirchi for honouring my journey as an artist! 🏆🌟
83 फिल्म अगले साल 10 अप्रैल को रिलीज होगी. रणवीर सिंह गली बॉय में नजर आए थे. इसमें उन्होंने एक स्ट्रीट रैपर की भूमिका निभाई थी. फिल्म में रणवीर के अपोजिट आलिया भट्ट थी. सिद्धांत चतुर्वेदी ने अहम रोल प्ले किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई थी.