scorecardresearch
 

वायरल रागिनी MMS रिटर्न का इंटीमेट सीन, एक्ट्रेस ने बताया मुश्किल थी शूटिंग

दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद ने वेब सीरीज रागिनी एमएमएस रिटर्न्स सीजन 2 की शूटिंग के दौरान के अपने अनुभव साझा किए हैं. कपल ने इस वेब सीरीज में ऑन स्क्रीन इंटिमेट सीन्स दिए हैं.

Advertisement
X
दिव्या अग्रवाल संग वरुण सूद
दिव्या अग्रवाल संग वरुण सूद

रागिनी एमएमएस रिटर्न्स 2 का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. वेब सीरीज का ये ट्रेलर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ट्रेलर में दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद के इंटिमेट सीन चर्चा में हैं. वैसे तो दोनों रियल लाइफ कपल हैं मगर दोनों ने इस फिल्म के लिए इंटिमेट सीन्स दिए हैं. स्टार्स ने शूटिंग के दौरान के अपने अनुभव साझा किए और बताया कि रियल लाइफ से ये कितना अलग था.

स्पॉटबॉय को दिए गए इंटरव्यू के दौरान रागिनी का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने बताया कि- ''मेरे लिए इंटिमेट सीन्स शूट करना आसान नहीं था. मुझे याद है मुझे सेट पर वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार होना पड़ा था. मगर मैं शुक्रगुजार हूं कि मेरे साथ मेरा बॉयफ्रेंड वरुण था. उन्होंने मुझे तुरंत कवर किया और मैं शर्मिंदा होने से बच गई. कोई और होता तो पता नहीं क्या होता मेरा. वरुण था तो मुझे ऐसा होने पर अजीब नहीं लगा. मुझे लगता है कि दर्शक स्क्रीन पर हमारी रियल केमिस्ट्री देखेंगे.''

Advertisement

View this post on Instagram

Happy birthday baccha! I love you! #1yearoftogetherness

A post shared by Varun Sood (@varunsood12) on

वरुण ने इस पर कहा- ''जब इस बारे में बताया गया कि हमें साथ में इंटिमेट सीन शूट करने हैं तो हमें इसमें कोई दिक्कत नहीं थी. हर शूट के बाद हम ये सुनिश्चित करते थे कि हर एक चीज ठीक से हो. सीन्स को स्टेप बाए स्टेप कोरियोग्राफ किया गया और उनमें से मेकर्स ने जरूरत के हिसाब से फुटेज निकाल ली.''

वेब सीरीज की बात करें तो ये 18 दिसंबर को ऑल्ट बालाजी और ZEE5 पर रिलीज होगी. सनी लियोनी, दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद की रागिनी एमएमएस रिटर्न 2 का ट्रेलर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है. बता दें कि वेबसीरीज में सनी लियोनी एक गाने पर धमाकेदार डांस भी किया हैं. गाने के बोल हैं हैलो जी. गाना रिलीज किया जा चुका है और लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.

Advertisement
Advertisement