बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बीच ‘स्लिम-ट्रिम’ और ‘सेक्सी’ फिगर पाने की चाहत आजकल जोरों पर है. बंगाली बाला बिपाशा बसु के बाद अब मिस वर्ल्ड रह चुकीं प्रियंका चोपड़ा भी इन दिनों डाइटिंग की जबर्दस्त कवायद में मशगूल हैं.
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ‘ट्विटर’ पर प्रियंका ने लिखा है कि विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘सात खून माफ’ के लिए उन्हें वजन कम करना है और इसलिए वह खूब डाइटिंग कर रही हैं. दिलचस्प तो यह है कि डाइटिंग करते-करते प्रियंका खुद को बीमार भी समझने लग गयी हैं.
प्रियंका की ट्वीट के मुताबिक, उन्हें कसरत के लिए जिम जाना नापसंद है पर इसके बावजूद वह जिम जाने की सोच रही हैं. ‘सात खून माफ’ की कहानी एक ऐसी महिला के इर्दगिर्द घूमती है जो बारी-बारी से अपने सात पतियों का खून कर देती है. फिल्म में यह किरदार प्रियंका अदा कर रही हैं.
इस फिल्म में वह 20 साल की कमसिन युवती से लेकर 60 साल की बूढ़ी औरत की भूमिका में नजर आएंगी. प्रियंका इसे काफी चुनौतियों से भरी भूमिका मानती हैं और इसके लिए विशाल भारद्वाज का तहेदिल से शुक्रिया भी अदा कर चुकी हैं.