एक्टर प्रकाश राज अपने विवादित बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे प्रकाश राज ने रामलीला की तुलना चाइल्ड पोर्न से कर डाली. साथ ही ये भी कहा कि इस तरह के एक्ट से अल्पसंख्यकों में डर का माहौल फैलता है. प्रकाश राज अपनी इन्हीं बातों पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं.
वायरल वीडियो में प्रकाश ने कहा- ''ये बेहूदा है कि हेलीकॉप्टर एक पुष्पक विमान है. उसमें तीन मॉडल मेकअप करके राम, लक्ष्मण और सीता बनकर आते हैं. फिर वहां मौजूद लोग उनकी पूजा करते हैं. मैं इस देश में ये सब नहीं देखना चाहता हूं. ये वाहियात है. फिर एंकर ने प्रकाश को टोकते हुए कहा- लोग इस पर वोट दे रहे हैं. लोगों को इसमें कोई दिक्कत नहीं है वो इससे सहमत हैं.
जवाब में प्रकाश राज ने कहा- "अगर लोग वोट दे रहे हैं तो छोड़ देते हैं क्या? अगर बच्चे पोर्न देखते हैं तो आप उन्हें भी छोड़ देते हैं? ये दोनों ही समाज के लिए हानिकारक हैं.''
फिर एंकर ने प्रकाश राज की बात पर सवाल उठाते हुए कहा कि कैसे वे रामलीला के मंचन को चाइल्ड पोर्न से तुलना कर रहे हैं. जवाब में एक्टर ने कहा- "रामलीला जैसे कार्यक्रम हमारी सोसायटी के लिए सही नहीं हैं. ये अल्पसंख्यकों में डर का माहौल पैदा करते हैं. मैं इसमें कंफर्टेबल नहीं हूं. मैं जानता हूं कि क्या संस्कृति है और क्या नहीं. मंदिर जाना संस्कृति है, लोगों के सामने ऐसा नाटक क्यों? राम, लक्ष्मण, सीता को हेलीकॉप्टर से लाना मेरी संस्कृति का हिस्सा नहीं है."प्रकाश राज की गिरफ्तारी की मांग
प्रकाश राज को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर लिखा- ''नाम में प्रकाश है पर अक्ल में घोर अंधकार. नाम में राज भी है पर बातें सारी अराजकता वाली. ऐसे भड़काऊ लोगों को ही #UrbanNaxals कहा जाता है.'' सोशल मीडिया पर लोग प्रकाश राज की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. यूजर्स ने प्रकाश राज पर देवी-देवताओं के अपमान और हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है.
Kamlesh Tiwari on his comment on Islam - Lakhs of Muslims came out on street and Tiwari is Dead
Prakash Raj (on comparing Ramayan with Pornoraphy) - ?
Who is intolerant?
— लोकेश भारद्वाज (@lokeshbharadwaj) October 23, 2019
Prakash Raj Claims Watching Ram Leela is as shocking as kids watching porn is an Outrageously offensive statement!! @prakashraaj. Hindus demand that police arrest #PrakashRaj for offending & hurting Hindu sentiment.
Here is the full interview👇https://t.co/t1JFGQwm91 pic.twitter.com/wjIrCr5pYZ
— Visakh Vimala Rajendran (@VisakhVimala) October 22, 2019
Scumbag Prakash Raj dares to Compare Ram Leela to child porn and says Ram Leela show instill fear in the minds of minorities.
Demeaning Hindu Culture should not be permitted & tolerated in the name of freedom of expression!
Time to take strict legal action against this bigot ! pic.twitter.com/EDOIQT48pV
— Mahesh Joshi (@MaheshJoshi_MJ) October 22, 2019
ACTOR PRAKASH RAJ CREATING HINDU PHOBIA INSULTING HINDU GODS . HINDUS DON'T ISSUE FATWAS TO KILL HIM. NOW TELL ME FRIENDS
ARE HINDUS TIMID
TOLERANT
OR ......
AND WHY A CASE ISN'T FILED AGAINST HIM ... https://t.co/9c0gB3YRYp
— MAHENDRA JAIN (@mahendra3) October 22, 2019