scorecardresearch
 

एक्शन-ड्रामे से भरपूर 5 वेब सीरीज, जिन्हें निपटा सकते हैं 24 घंटों में

OTT प्लेटफॉर्म पर कुछ वेब सीरीज ऐसी हैं जिन्हें आप सिर्फ 24 घंटे के अंदर ही खत्म कर सकते हैं. सीरीज इतनी जबरदस्त हैं कि आप एक बार देखने बैठेंगे तो पूरी खत्म करके ही उठेंगे. जानतें हैं ऐसी ही 5 वेब सीरीज के बारे में.

Advertisement
X
द स्पाई (नेटफ्लिक्स)
द स्पाई (नेटफ्लिक्स)

लॉकडाउन की वजह से आप घर में हैं और ऑनलाइन स्ट्रीम के जरिए कुछ धमाकेदार देखना चाहते हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं. नेटफ्लिक्स पर कई ऐसी धमाकेदार वेब सीरीज हैं जो क्राइम, एक्शन और ड्रामा से भरपूर हैं. इन्हीं से कुछ 5 का नाम आप यहां देख सकते हैं, ये सीरीज ऐसी हैं जिन्हें आप 24 घंटे के अंदर ही खत्म कर सकते हैं. सीरीज इतनी जबरदस्त हैं कि आप एक बार देखने बैठेंगे तो पूरी खत्म करके ही उठेंगे.

1. The Spy

इजरायल का एक जासूस था एली कोहेन, जिसे सीरिया, मिस्त्र और ईराक जैसे देशों की खुफिया जानकारी लाने के लिए भेजा गया. करीब तीन साल तक कोहेन ने जासूसी की और ऐसे मुकाम पर पहुंच गया कि सरकार में मंत्री बनने वाला था. लेकिन, तभी वह पकड़ा गया और उसे बीच चौराहे पर फांसी दे दी. एली कोहेन की जासूसी के दम पर इजरायल ने 6 दिनों में 5 देशों को हरा दिया था. ये सीरीज सिर्फ 6 एपिसोड की है, जिसे आप आसानी से देख सकते हैं.

Advertisement

2. When They See us

अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक रेप की घटना हुई, जिसके आरोप में पार्क के पास मौजूद अश्वेत बच्चों को गिरफ्तार कर लिया गया. ये कहानी पांच बच्चों को इंसाफ दिलाने की है, जो पूरी तरह से सच्ची घटना पर आधारित है. चार ऐपिसोड की इस सीरीज में भरपूर ड्रामा है. खास बात ये है कि इसमें आपको अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ा एक किस्सा भी मालूम पड़ेगा.

3. The Assassination of Gianni Versace

इटालियन फैशन डिजाइनर जियानी वेरशाचे की हत्या पर बनी इस डॉक्यूमेंट्री में भरपूर ड्रामा है. अगर आपको प्लानिंग, एक्शन और कहानी बुनने की कला वाली सीरीज या फिल्में पसंद हैं, तो आपको मजा आएगा. इस सीरीज में सिर्फ 9 एपिसोड हैं, जो देखते ही देखते और कहानी बुनते ही खत्म हो जाते हैं. ये कहानी भी सच्ची घटना पर आधारित है.

कहां गया वो एक्टर जो आमिर खान की सुपरहिट फिल्मों में बनता था उनका बेस्ट फ्रेंड

जब अमिताभ बच्चन ने लगाया शत्रुघ्न सिन्हा की गाड़ी को धक्का, बिग बी ने सुनाया किस्सा

4. The People Vs OJ Simpson

अमेरिकी खिलाड़ी और अभिनेता ओजे सिम्पसन पर दो हत्या करने का आरोप लगा था. जिसके बाद उनका करियर पूरी तरह से बर्बाद हो गया था, वह पुलिस के शिकंजे में आए, वहां से भागे और काफी कुछ हुआ. एक दोस्त ने अदालत में उनका केस लड़ा और इंसाफ दिलवाया. इसी के इर्द गिर्द ये कहानी बुनी हुई है, जिसमें कुल 10 एपिसोड हैं.

Advertisement

5. Bodyguard

एक्शन से भरपूर इस ब्रिटिश वेब सीरीज को आप चंद ही घंटों में निपटा सकते हैं. सेना में काम कर चुके एक अफसर को इंग्लैंड की गृह मंत्री की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी मिलती है, इस दौरान काफी हमले होते हैं यानी भरपूर एक्शन होता है. एक वक्त ऐसा आता है जब दोनों में इश्क-मोहब्बत भी हो जाता है, ये सीरीज सिर्फ 7 एपिसोड की है.

Advertisement
Advertisement