scorecardresearch
 

पिता का मुंबई में निधन, लॉकडाउन के चलते बेंगलुरु में फंसे मिथुन

मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंत कुमार चक्रवर्ती का मुंबई में निधन हो गया है. वे 95 साल के थे और पिछले कुछ समय से उम्र से संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे. मिथुन फिलहाल बेंगलुरु में लॉकडाउन के चलते फंसे हुए हैं.

Advertisement
X
मिथुन चक्रवर्ती
मिथुन चक्रवर्ती

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंत कुमार चक्रवर्ती का मुंबई में निधन हो गया है. वे 95 साल के थे और पिछले कुछ समय से उम्र से संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे. मिथुन फिलहाल बेंगलुरु में लॉकडाउन के चलते फंसे हुए हैं. वे एक शूट के सिलसिले में इस शहर में पहुंचे थे लेकिन तभी केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी और मिथुन को बेंगलुरु में ही रुकना पड़ा था.

21 दिनों के लॉकडाउन के बाद केंद्र सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. हालांकि मिथुन अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए मुंबई पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. मशहूर बंगाली एक्ट्रेस रितुपर्णा सेनगुप्ता ने ट्विटर पर इस बात को कंफर्म किया है और अपने ट्वीट में उन्होंने मिथुन के पिता को श्रद्धांजलि देते हुए एक्टर और उनके परिवार को हिम्मत देने के लिए भगवान से प्रार्थना भी की है.

Advertisement

बसंतकुमार चक्रवर्ती अपने पीछे पत्नी शांतिमोई चक्रवर्ती और अपने बेटे गौरंगा चक्रवर्ती उर्फ मिथुन चक्रवर्ती और उनके परिवार को छोड़ गए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, मिथुन के बेटे मिमोह चक्रवर्ती फिलहाल मुंबई में ही मौजूद हैं. हालांकि अब तक इस मामले में मिथुन के परिवार की तरफ से कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है. बता दें कि मिथुन की तरह ही बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम भी लॉकडाउन के चलते दुबई में फंसे हुए हैं.

Advertisement
Advertisement