scorecardresearch
 

IFFI में मराठी फिल्म को लेकर हुआ था विवाद, सेंसर ने दिया A सर्टिफिकेट

गोवा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में 'न्यूड' और 'एस दुर्गा' फिल्म को नहीं दिखाए जाने पर काफी बवाल हुआ था. लेकिन अब रवि जाधव की फिल्म को सेंसर बोर्ड की हरी झंडी मिल गई है.

Advertisement
X
फिल्म का पोस्टर
फिल्म का पोस्टर

गोवा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में 'न्यूड' और 'एस दुर्गा' फिल्म को नहीं दिखाए जाने पर काफी बवाल हुआ था. लेकिन अब रवि जाधव की फिल्म को सेंसर बोर्ड की हरी झंडी मिल गई है. हैरान करने वाली बात ये है कि फिल्म को बिना किसी कट के रिलीज किया जाएगा.

मराठी फिल्म न्यूड के डायरेक्टर रवि जाधव ने अपने फेसबुक अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी.

'पद्मावती को प्रोटेक्शन तो हमारी 'न्यूड' को रिजेक्शन क्यों'?

फिल्म पद्मावती के चौतरफा विरोध के बीच खबरें आई थीं कि मराठी फिल्म 'न्यूड' और मलयालम फिल्म 'एस दुर्गा' को भारत के अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह से बाहर क्यों कर दिया गया था. ये फैसला केन्द्र सरकार का था, जिसका विरोध करते हुए समारोह के जूरी अध्यक्ष सुजॉय घोष ने इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement

मंत्रालय ने जूरी को बिना बताए IFFI से हटाई एस दुर्गा और न्यूड, चीफ का इस्तीफा

न्यूड नाम की जिस फिल्म को गोवा समारोह में सरकार ने प्रदर्शन से रोका उसमें उन महिलाओं की कहानी है जो मुंबई जैस शहर में जिंदा रहने न्यूड मॉडल्स का काम करती हैं. इसमें ऐसी औरतों की मजबूरी और उनके संघर्ष को कहानी का आधार बनाया गया है.

गोवा फिल्म फेस्ट‍िवल में इसलिए नहीं दिखाई गई 'न्यूड' और 'एस दुर्गा'

न्यूड एक मराठी मूवी है. इसका टीजर यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. पहले 10 दिनों में इसे 3 लाख से अधिक लोगों ने देखा लिया था. ट्रेलर के कैप्शन में लिखा गया था यह मूवी दुनियाभर के न्यूड मॉडल्स को समर्पित है जो आर्टिस्ट के लिए अपनी बॉडी और आत्मा को उघाड़ने का साहस करती हैं.

Advertisement
Advertisement