scorecardresearch
 

प्रेग्नेंट हैं इस मलयालम स्टार की पत्नी! पहले बच्चे को देंगी जन्म

एक्टर दिलीप और काव्या माधवन ने साल 2016 में शादी की थी. जल्द ही दिलीप की पत्नी काव्या अपने पहले बच्चे को जन्म दे सकती हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक परिवार के सभी सदस्य इस खबर से काफी खुश हैं. दिलीप की बहन मीनाक्षी को जल्द उसका एक भाई/बहन मिल जाएगा.

Advertisement
X
दिलीप और काव्या माधवन
दिलीप और काव्या माधवन

साल 2016 में शादी के बंधन में बंधे सेलेब्रिटी कपल दिलीप और काव्या माधवन के घर जल्द ही किलकारियां गूंज सकती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो मलयालम फिल्मों के स्टार एक्टर दिलीप और काव्या माधवन के परिवार में जल्द ही एक नन्हा मेहमान जन्म ले सकता है. बता दें कि दिलीप और काव्या साल 2017 में हुए एक मलयालम एक्ट्रेस के अपहरण के मामले में सुर्खियों में हैं.

सुपरस्टार मोहनलाल को चुनाव लड़ा सकती है BJP, मोदी से की थी मुलाकात

एक न्यूज पोर्टल ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा, "परिवार के सभी सदस्य इस खबर से काफी खुश हैं. दिलीप की बहन मीनाक्षी को जल्द उसका एक भाई/बहन मिल जाएगा. काव्या और दिलीप भी बहुत खुश हैं." मालूम हो कि दिलीप की एक बेटी है जिसका नाम मीनाक्षी है. मीनाक्षी दिलीप को उनकी एक्स-वाइफ मंजू वारियर से हुई थी जिससे दिलीप का साल 2015 में ही तलाक हो गया था.

Advertisement

कोर्ट के फैसले के बाद प्रिया वारियर ने दिया ये बयान, दर्ज हुई थी FIR

मालूम हो कि मलयालम सुपरस्टार एक्ट्रेस के अपहरण मामले में जेल गए थे और फिर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. वर्क फ्रंट की बात करें तो सवारी, रामलीला और किंग लायर जैसी फिल्मों में काम कर चुके दिलीप जल्द ही प्रोफेसर दिनकन और Valayar Paramasivam में नजर आएंगे. दिलीप साल 1992 से सिनेमा जगत में सक्रिय हैं. तब उन्होंने कैमियो रोल से डेब्यू किया था.

Advertisement
Advertisement