scorecardresearch
 

डांस के लिए मशहूर हैं माधुरी दीक्षित, 3 साल की उम्र से शुरू की थी कथक की ट्रेनिंग

माधुरी दीक्षित ने मजह 3 साल की उम्र में ही कथक डांस की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी. माधुरी ने 8 साल की उम्र में ही फर्स्ट स्टेज परफॉर्मेंस दी थी.

Advertisement
X
माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने अपनी एक्टिंग और डांसिंग से लोगों के दिलों को जीता. माधुरी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि माधुरी दीक्षित ने मजह तीन साल की उम्र में ही कथक डांस की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी. माधुरी ने 8 साल की उम्र में ही फर्स्ट स्टेज परफॉर्मेंस दी थी. अब माधुरी ने अपनी मां को छोटी उम्र में डांस से इंट्रोड्यूस कराने के लिए और प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद दिया.

हाल ही में, डांस रियलिटी शो डांस दीवाने के सीजन 2 के सेट पर माधुरी ने कई राज उजागर किए. यहां माधुरी दीक्षित ने 10 साल की मनस्वी नाम की एक कंटेस्टेंट से मुलाकात की. बता दें कि मनस्वी ने अभी डांस फॉर्म Arangetram की ट्रेनिंग पूरी की है. ये नौ साल का डांस कोर्स है. इस हिसाब से मनस्वी ने 1 साल की उम्र में ही डांस ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी.

Advertisement

यहां माधुरी दीक्षित कहा, "मनस्वी को देखकर मुझे अपना बचपन याद आता है. कैसे डांस क्लासेज ने मेरे करियर को आगे बढ़ाने के लिए मदद की. 3 साल की उम्र में ही कथक डांस की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी. माधुरी ने 8 साल की उम्र में ही फर्स्ट स्टेज परफॉर्मेंस दी थी. मुझे आगे बढ़ाने के लिए  मां को धन्यवाद."

डीएनए ने सोर्स के हवाले से लिखा- माधुरी दीक्षित, मनस्वी की परफॉर्मेंस देखकर दंग रह गई थीं. उनका डांस सभी को बेहद पसंद आया. शशांक खेतान ने उन्हें एक अद्भुत बच्चा बताया और कहा कि वो अगली माधुरी दीक्षित हो सकती हैं."

डांस दीवाने 2 की मनस्वी ये साबित करती हैं कि कोई भी व्यक्ति कुछ भी सीखने के लिए बहुत छोटा नहीं होता है. बता दें कि मनस्वी ने मजह एक साल की उम्र में  ही डांस प्रैक्टिस शुरू कर दी थी.

Advertisement
Advertisement