सारा अली खान की डेब्यू बॉलीवुड फिल्म 'केदारनाथ' में लीड रोल प्ले कर रहे एक्टर सुशांत सिंह राजपूत एक पिठ्ठू का किरदार निभाएंगे. पिठ्ठू वो लोग होते हैं जो केदारनाथ यात्रा के दौरान शारीरिक रूप से अक्षम या कमजोर यात्रियों को पीठ पर बिठा कर केदारनाथ मंदिर तक ले जाते हैं. यह रोल प्ले करने के लिए सुशांत के कड़ी मेहनत की और इसके लिए उन्होंने ट्रेनिंग भी ली.
डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत ने इसके लिए केदारनाथ के इलाकाई पिठ्ठुओं से ट्रेनिंग ली थी. रिपोर्ट के मुताबिक शूटिंग के दौरान भी लोकल पिठ्ठुओं की एक टीम लगातार सुशांत को गाइड करती रहती थी. जानकारी के मुताबिक यह सभी दृष्य रियल लोकेशन्स पर शूट हुए हैं और इसके लिए सुशांत ने किसी भी बॉडी डबल का इस्तेमाल नहीं किया था.
सुशांत ने इन सीन्स के लिए कई बार टेक्स दिए और इस बात की तसल्ली की, कि वह इन शॉट्स को जितना हो सके वास्तविक दिखा सकें. फिल्म के अब तक 2 गाने रिलीज किए जा चुके हैं. पहला गाना नमो नमो था जिसमें सुशांत को पिठ्ठू का काम करते दिखाया गया था. अब दूसरा गाना भी रिलीज कर दिया गया है. इस गाने में सुशांत और सारा को करीब आते दिखाया गया है.
इस नए गाने का टाइटल है 'काफिराना'. यूट्यूब पर इसे अब तक 13 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' को लेकर सुर्खियों में छाईं हुई हैं. हाल ही में करीना कपूर ने सारा की आगामी फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन दिया. लक्स गोल्डन रोज अवॉर्ड्स-2018 के दौरान करीना ने कहा, "मुझे पूरा भरोसा है कि फिल्म सुपरहिट होगी. लेकिन इससे इतर मुझे लगता है कि वह एक पैदाइशी स्टार हैं."