कंगना-इमरान की जोड़ी पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर आई और इनकी लव केमिस्ट्री को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिसपॉन्स मिला पहले दिन ही इनकी फिल्म 'कट्टी बट्टी' ने 5 करोड़ कमाए.
विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी 'कट्टी बट्टी' को मिला अच्छा
रिसपॉन्स
डायरेक्टर निखिल आडवाणी की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'कट्टी बट्टी' ने अपने पहले दिन ही 5.28 करोड़ कमा लिए.
शुक्रवार को यह फिल्म 12,00 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई, जिसके साथ ही इसके प्रमोशन की शुरुआत बेहतरीन साबित हो गई.
'कट्टी बट्टी' को केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा रिसपोंस मिला और वहां फिल्म ने पहले
दिन 5.3 लाख कमाए.
लिव-इन-रिलेशनशिप की लव केमिस्ट्री
'कट्टी बट्टी' में कंगना रनोट और इमरान खान
लीड रोल में हैं. इस फिल्म में दोनों की लिव-इन-रिलेशनशिप लव केमिस्ट्री देखने को मिली है. फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर में
भी कंगना-इमरान की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया. यह फिल्म शुक्रवार को डेरा सच्चा सौदा के मुखिया गुरमीत राम रहीम
सिंह की 'एमएसजी 2- द मैसेंजर' के साथ रिलीज हुई.
इनपुट-IANS