scorecardresearch
 

करिश्मा कपूर के कजिन अरमान जैन ने की सगाई, गर्लफ्रेंड को यूं किया प्रपोज

करिश्मा कपूर के कजिन अरमान जैन ने अपनी गर्लफ्रेंड अनीसा मल्होत्रा को प्रपोज किया. करिश्मा कपूर ने इस जोड़ी के प्रपोजल और सगाई की तस्वीरें शेयर कर इन्हें बधाई दी है.

Advertisement
X
कजिन अरमान जैन और उनकी मंगेतर संग करिश्मा कपूर
कजिन अरमान जैन और उनकी मंगेतर संग करिश्मा कपूर

किसी भी जोड़ी के लिए प्रपोजल एक बड़ा दिन होता है. अपने प्यार का इजहार करना और साथ जिंदगी बिताने का फैसला लेना किसी के लिए भी बड़ी बात होती है. ऐसे पलों को अपने सामने देखना और भी ज्यादा खास होता है. ऐसा ही खास पल एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के लिए तब था जब उनके कजिन अरमान जैन ने अपनी गर्लफ्रेंड अनीसा मल्होत्रा को प्रपोज किया.

करिश्मा कपूर ने इस जोड़ी के प्रपोजल और सगाई की तस्वीरें शेयर कर इन्हें बधाई दी है. इन बेहद रोमांटिक तस्वीरों में आप अरमान को अनीसा को प्रपोज करते देख सकते हैं. एक तस्वीर में करिश्मा भी इस जोड़ी के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करिश्मा ने लिखा, 'सिर्फ प्यार.'

देखिए ये खूबसूरत तस्वीरें -

बता दें कि अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा काफी समय से साथ हैं. इन दोनों के रिश्ते की खबर सबसे पहले साल 2014 में सामने आई थी लेकिन अरमान ने इन्हें खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि अनीसा उनकी बचपन की दोस्त है और इन दोनों को बीच ऐसा कुछ भी नहीं है. हालांकि अनीसा को अरमान के साथ कई बार देखा जाता रहा है. इतना ही नहीं अनीसा और अरमान बहन करिश्मा संग पार्टी करते भी दिखे थे और इस पार्टी में आलिया भट्ट भी उनके साथ थी.

Advertisement

अरमान जैन ने साल 2014 में फिल्म लेकर हम दीवाना दिल से बॉलीवुड डेब्यू किया था. ये फिल्म फ्लॉप हुई थी और इसके बाद अरमान ने किसी और फिल्म में काम नहीं किया. अरमान, करिश्मा की बुआ रीमा जैन और मनोज जैन के बेटे हैं. रीमा जैन, ऋषि, रणधीर और राजीव कपूर की बहन हैं.

Advertisement
Advertisement