बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन की साल 2017 में आयी फिल्म काबिल हाल ही में चीन में रिलीज़ की गयी है. ये ऋतिक की चीन में रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म है, जिसे लेकर वे काफी उत्साहित थे. लेकिन लगता है कि चीन के लोगों को ऋतिक रोशन की ये फिल्म खास पसंद नहीं आ रही है. संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने अपने पहले दिन काफी खराब शुरुआत की थी और अब रिलीज़ के तीन दिन बाद में इसमें कोई बड़ा सुधार नहीं हुआ है.
फिल्म काबिल ने अपनी रिलीज़ के पहले दिन चीन के बॉक्स ऑफिस पर 0.48 मिलियन डॉलर, दूसरे दिन 0.66 मिलियन डॉलर और तीसरे दिन 0.69 मिलियन डॉलर की कमाई की. इसी के साथ काबिल की अभी तक कि कुल कमाई 2 मिलियन डॉलर यानी 13.87 करोड़ रुपये हो गयी है. इस कमाई में फिल्म की शुरुआत में रखे गए प्रीव्यू की रकम भी शामिल है.
#Kaabil is having a terrible run in #China... Continues to underperform... No improvement or growth in biz... Wed $ 0.48 mn, Thu $ 0.66 mn, Fri $ 0.69 mn. Total: $ 2 million [₹ 13.87 cr]. Includes previews held earlier.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 8, 2019
शुरुआती दिनों में ही इतने खराब कलेक्शन के साथ काबिल के फ्लॉप होने के कई आसार नजर आ रहे हैं. बता दें कि साल 2017 में इस फिल्म का क्लैश शाहरुख खान की फिल्म रईस से हुआ था. ऋतिक रोशन और यामी गौतम स्टारर फिल्म काबिल ने भारत में 103.84 करोड़ रुपये की कमाई की थी और ये फिल्म दर्शकों को पसंद आई थी.