scorecardresearch
 

मां के अंतिम संस्कार के अगले दिन शूटिंग करना चाहती थी: जाह्नवी

धड़क जाह्नवी कपूर के लिए ऐसा प्रोजेक्ट रहा है जिसने उन्हें श्रीदेवी की मौत के बाद खुद को संभालने का मकसद दिया.

Advertisement
X
श्रीदेवी, जाह्नवी कपूर
श्रीदेवी, जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. मूवी 50 करोड़ के क्लब में शामिल होने की ओर है. धड़क जाह्नवी के लिए एक ऐसा प्रोजेक्ट रहा है जिसने उन्हें श्रीदेवी की मौत के बाद खुद को संभालने का मकसद दिया.

हाल ही में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में जाह्नवी ने खुलासा किया कि मां श्रीदेवी के बिना जिंदगी सोचना अब भी उनके लिए मुश्किल सा है. एक्ट्रेस ने कहा, ''अभी तक मैं उनके निधन को स्वीकार नहीं कर पाई हूं. मैं मां के अंतिम संस्कार के अगले ही दिन ही धड़क की शूटिंग करना चाहती थी. लेकिन शूट कैंसिल हो गया था. मुझे लगता था कि नहीं मुझे शूट करना है, मुझे सेट पर रहना चाहिए.''

Box Office: विदेश में भी छाई धड़क, 5 दिन में कमाई 50 करोड़ के पार

Advertisement

''मुझे लगा कि मैं होश खो बैठूंगी अगर मैंने शूटिंग शुरू नहीं की. अगर मेरी जिंदगी में धड़क नहीं होती, मैं कैमरा के सामने परफॉर्म नहीं कर रही होती तो मेरी जिंदगी का कोई मकसद नहीं रह गया था.''

Close up 😍

A post shared by Janhvi Kapoor / Khushi Kapoor (@janhviandkhushi) on

जानिए, 'धड़क' के लिए जाह्नवी और ईशान खट्टर को मिली कितनी फीस

बता दें, जाह्नवी कपूर ने पहले भी कहा है कि मां श्रीदेवी की मौत के बाद उनके लिए धड़क की शूटिंग करना मुश्किल था लेकिन वे अपने लिए सॉरी फील नहीं करना चाहती. फिल्म धड़क ऑडियंस को पसंद आ रही है. ये मराठी ब्लॉकबस्टर "सैराट" की हिंदी रीमेक है. इसमें जाह्नवी कपूर के अपोजिट ईशान खट्टर हैं. इसका डायरेक्शन शशांक खेतान ने किया है.

Advertisement
Advertisement