कहते हैं संगीत की कोई सरहद नहीं होती और मुल्कों की सरहदें बनाने वालों को अगर संगीत के जरिए समझाया जाए तो? कुछ ऐसी ही कोशिश की है देश के जाने माने बैंड इंडियन ओशन के सिंगर राहुल राम ने.
राहुल राम की आवाज में गाए गए गाने 'मेरे सामने वाली सरहद पर' का वीडियो पोस्ट किया गया है. यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर पोस्ट किए गए इस गाने में भारत और पड़ोसी मुल्ख के बीच नफरत की कहानी के पीछे एक प्यार का सच बयां किया गया है. इस गाने में दोनो देशों के नेताओं के ऊपर तंज भी कसे गए हैं जिनमें में 'वहां भुट्टो और यहां गांधी' जैसे तंज शामिल हैं. गाने के अंत में वीडियो पर 'ऐसी तैसी डैमोक्रेसी कैप्शन' लिखा गया है. इस गाने में राहुल राम का साथ दिया है स्टैंड अप आर्टिस्ट और लिरिसिस्ट वरुण ग्रोवर और संजय राजोरा ने.
देखें राहुल राम की आवाज में गाना मेरे सामने वाली सरहद पर: