शायद ही कोई संगीत प्रेमी ऐसा होगा जिसने भोजपुरी का यह फेमस गाना तू लगाएलू जब लिपिस्टिक...लॉलीपॉप लागेलू नहीं सुना होगा. दुनियाभर में मशहूर इस ढ़िंचेक गाने को अमेरिकन अंदाज में गाया गया है जिसका वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
जम्मू के रहने वाले 23 साल के सिद्धार्थ स्लैथिया ने इस गाने को अमेरिकन अंदाज में पेश किया है. उनकी आवाज और अंदाज दोनों आपको हैरान कर देंगे. सिद्धार्थ अब तक कई गानों को अपने स्टाइल में गा चुके हैं और इनदिनों उनका भोजपुरी -अमेरिकी फ्यूजन वाला गाना यूट्यूब पर खूब धूम मचा रहा है. मशहूर भोजपुरी गीत 'लॉलीपॉप लागेलू' को अमेरिका तक पहुंचाने वाले इस सिंगर ने इस गाने को किम्बर्ली मैकडोनो के साथ मिलकर तैयार किया है.
देखें भोजपुरी गाने 'लॉलीपॉप लागेलू' का अमेरिकन फ्यूजन: