scorecardresearch
 

कमीने से कंगाल हुआ 'कमबख्त इश्क'

'कमबख्त इश्क' फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला तो बड़े ही खुले हाथ वाले यानी खर्राच फिल्मकार माने जाते हैं लेकिन यह फिल्‍म तो कड़की और कंगली निकली, विचार और कल्पनाशीलता के लिहाज से.

Advertisement
X

{mosimage}कमबख्त इश्क
निर्देशकः सब्बीर खान
कलाकारः अक्षय कुमार, करीना कपूर, जावेद जाफरी

इस फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला तो बड़े ही खुले हाथ वाले यानी खर्राच फिल्मकार माने जाते हैं लेकिन कमबख्त इश्क तो कड़की और कंगली निकली, विचार और कल्पनाशीलता के लिहाज से. अक्षय कुमार की फिल्मों में स्टंटमैनशिप, लंठई और उजबकपना दही में सफेदी की तरह होते ही हैं. कमसिन करीना (कपूर) की खिलंदड़ी मादकता का अपना क्रेज रहा है. यही वजह थी कि दोनों की मौजूदगी में टशन की दुर्गति देखने के बावजूद दर्शकों को कुछ 'अलग' की उम्मीद थी.

जबरन कराया गया मेल 
अब लगता है कि टशन में दोनों का एक एटीट्यूड तो था. इस फिल्म का फंडा हैः हीरो-हीरोइन में हद दर्जे की नफरत और आखिर में पुच्ची-पुच्ची. पर भाई मेरे! धकेल के थोड़े ही मिला दोगे. गले उतरने लायक कोई तर्क तो हो. हॉलीवुड में स्टंटमैन नायक विराज (अक्षय) को औरतों से नफरत हैः ''यू बिच, कमीनी, चुड़ैल?.'' गुस्ताख, सीनाजोर मेडिकल स्टुडेंट और मॉडल सिमरिता (करीना) को मर्दों से घिन आती हैः ''ब्लडी डॉग, क्रीप, डंब, सिक, बास्टर्ड.'' इस नफरत को चढ़ाने और फिर उतारने में कई हाथ लगे हैं. सर्किट की दसवें दर्जे की नकल करता विराज का ड्राइवर टाइगर, सिमरिता का बात-बेबात चीखता-चिंघाड़ता दोस्त अली, डॉली मौसी (किरण खेर एक निहायत चालू किरदार में) एक फोकटिया-सा लुचपुचा कॉमेडियन (जावेद जाफरी की ऐसी दुर्गति!) और किसी डिनर में घुसे बेमेल बारातियों-से लगते सिल्वेस्टर स्टैलॉन सरीखे हॉलीवुड के कुछ नाम.

दमदार कहानी का अभाव खटका
पर इन सबको तार्किक ढंग से एक मजबूत प्लेटफॉर्म पर लाने वाली कहानी नदारद है. मोम की नाक की मानिंद इधर-उधर किधर भी घूमती हुई. अक्षय की कुछ सेंस आव टाइमिंग है जो थोड़ा बांधती है. करीना का तो डांस एल्बम है. पारिवारिक फिल्म होने का दावा है इसका. पर संवाद! उफ्फ्‌...''उसे टॉय दे दे, प्रेंग्नेंट कर दे, बच्चा लेके खेलती रहेगी.'' एक गाने में अक्षय करीना से यूं मुखातिब हैं: ''मेरे ही जैसा तुझे मिलेगा कमीना.'' कमबख्त यह इश्क कभी इबादत था, फिर कमीना हुआ. 2009 तक पहुंचते-पहुंचते यह कंगला होता दिख रहा है.

Advertisement
Advertisement