scorecardresearch
 

सुशांत संग डांस मूवी करना चाहती थीं दंगल गर्ल सान्या, सुसाइड पर बोलते वक्त हुईं इमोशनल

India Today E-Mind Rocks: सान्या ने बताया कि वे सुशांत की फैन हैं इसलिए उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा देखना बिल्कुल भी मिस नहीं करेंगी. सान्या ने कहा- दिल बेचारा का ट्रेलर देखना काफी इमोशनल रहा. ट्रेलर काफी खूबसूरत था.

Advertisement
X
सान्या मल्होत्रा
सान्या मल्होत्रा

इंडिया टुडे e-Mind Rocks 2020 में पटाखा कुड़ी सान्या मल्होत्रा ने अपने बॉलीवुड करियर, सुशांत सुसाइड, इंडस्ट्री में चल रही आउटसाइडर-इंसाइडर की बहस पर अपनी राय रखी. इसके अलावा सान्या ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बात की.

सुशांत के सुसाइड पर क्या बोलीं सान्या?

सुशांत के सुसाइड पर बातचीत करते हुए सान्या मल्होत्रा इमोशनल हो गई थीं. उन्होंने कहा- जब ये खबर मुझे पता चली मैं बुरी तरह टूट गई थी. मेरी मां ने मुझे आकर बताया तो मैं विश्वास नहीं कर पाई. मैं न्यूज आर्टिकल पढ़ रही थी और मैं प्रेयर कर रही थी कि भगवान ऐसा ना हो. मैं सुशांत संग काम करना चाहती थी. वे अच्छे डांसर भी थे. मैं सुशांत संग डांस मूवी करना चाहती थी.

सुशांत संग बॉन्ड पर बोलीं जैकलीन- वो जीनियस था, सुसाइड करेगा सोचा नहीं था

Advertisement

''सुशांत हम सब के लिए इंस्पिरेशन थे. मैंने 2 बार छिछोरे देखी. जब मैंने दूसरी बार छिछोरे देखी तो मैं शॉक्ड रह गई थी. फिल्म में सुशांत बिल्कुल नितेश तिवारी सर की तरह एक्टिंग कर रहे थे. सुशांत नितेश सर की तरह बात कर रहे थे. सुशांत का जाना हम सभी के लिए बड़ा नुकसान है जिसकी कभी भरपाई नहीं हो पाएगी. इंडस्ट्री ने इस साल बड़ी पर्सनैलिटीज को खोया है. ऋषि कपूर, इरफान खान, सुशांत सभी के जाने का बड़ा दुख हुआ. ये सभी एक्टर अपने काम से अमर हो गए हैं. ''

कैसे दूर करें तनाव? रणदीप हुड्डा बोले- घर का काम करें, फोन से दूरी बनाएं

सान्या ने बताया कि वे सुशांत की फैन हैं इसलिए उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा देखना बिल्कुल भी मिस नहीं करेंगी. सान्या ने कहा- दिल बेचारा का ट्रेलर देखना काफी इमोशनल रहा. ट्रेलर काफी खूबसूरत था. सान्या ने ये भी बताया कि उन्होंने सुशांत का सीरियल पवित्र रिश्ता देखा था. वे अपनी मां संग ये सीरियल देखा करती थीं. तब सुशांत पर उनका क्रश हो गया था. सान्या ने फिल्म काई पो छे में सुशांत के काम को शानदार बताया.

Advertisement
Advertisement