सलमान खान की भारत, 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज के लिए तैयार है. इसके अलावा वे दबंग 3 की शूटिंग में भी काफी व्यस्त हैं. हाल ही में मध्य प्रदेश के महेश्वर में फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हुई. इस दौरान दबंग 3 के सेट से सलमान की कई तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हुए. अब सलमान ने अपनी सुपरहिट कॉप सीरीज की अगली फिल्म दबंग 3 के रिलीज की डेट का खुलासा कर दिया है.
सलमान खान ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा करते हुए बताया, ''Chulbul is back''. तस्वीर में पुलिस की वर्दी में सलमान खान है लेकिन उनका चेहरा नहीं दिख रहा है. वर्दी पर चुलबुल पांडे नाम का बैच दिख रहा है. इसके साथ ही फोटो में दबंग 3 की रिलीज डेट 20 दिसंबर, 2019 लिखी नजर आ रही है.
Chulbul is back..... #Dabangg3 @sonakshisinha @arbaazSkhan @Nikhil_Dwivedi @PDdancing @SKFilmsOfficial pic.twitter.com/CIChltEz95
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 26, 2019
Finally #maheshwar schedule over #dabangg3 @PDdancing @arbaazSkhan @Nikhil_Dwivedi pic.twitter.com/TkY9z2UW2v
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 11, 2019
एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग मुंबई में हो रही है. सोनाक्षी ने भी फिल्म की टीम को जॉइन कर लिया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अरबाज खान ने बताया था कि यह फ्रेंचाइजी पूरी तरह से सलमान खान पर निर्भर है. उन्होंने कहा था, ''दबंग पूरी तरह से सलमान पर आश्रित है. इसके तीसरे पार्ट को बनाने में सात साल का समय लग गया. पता नहीं इसके चौथे पार्ट को बनाने में कितना समय लगेगा. यह सब कुछ सलमान खान पर निर्भर करता है.''
गौरतलब है कि फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा कर रहे हैं. इससे दूसरे पार्ट को अरबाज और पहले पार्ट का निर्देशन अभिनव कश्यप ने किया था. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थीं. फिल्म का निर्माण सलमान खान और अरबाज के बैनर तले हो रहा है.