कुछ समय पहले फिल्म नो एंट्री के सीक्वल को लेकर खूब चर्चा थी. खबर थी कि जल्द ही प्रोड्यूसर बोनी कपूर नो एंट्री 2 लेकर आएंगे. हालांकि बोनी ने इन खबरों पर विराम लगा दिया था. लेकिन अब खुद बोनी कपूर ने नो एंट्री के सीक्वल बनाने की बात कंफर्म की है.
जी हां, सलमान खान-अनिल कपूर-फरदीन खान के कॉमेडी से सजी नो एंट्री का सीक्वल जल्द ही बनने वाला है. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक बोनी कपूर ने इस बात को कंफर्म किया है. स्पॉटबॉय से बातचीत में बोनी ने कहा, 'हां नो एंट्री 2 बिल्कुल बनेगी. मैं नहीं जानता कि इसे कब शुरू करूंगा. लेकिन फाइनली मैंने अनीस बज्मी के साथ स्क्रिप्ट तैयार कर ली है. यह फिल्म मेरे लिए बहुत स्पेशल है क्योंकि जब नो एंट्री हुई थी, तब मैंने इसे खुद के दम पर रिलीज किया था और पूरी टीम डाउटफुल थी, और बाकी तो सब जानते ही हैं.'
View this post on Instagram
ऐसी है फिल्म-
बोनी ने आगे कहा, 'नो एंट्री 2, नो एंट्री से 10 गुना ज्यादा मजेदार है. यह आपको बहुत हंसाएगी. पहले पार्ट की तरह यह दूसरा पार्ट बस एंटरटेनमेंट के लिए नहीं है. इस फिल्म में एक मैसेज छिपा है.'
स्टारकास्ट-इस मल्टीस्टारर फिल्म के कास्ट का अभी खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन फिल्म में अनिल कपूर लीड कैरेक्टर्स में से एक होंगे यह निश्चित है. उम्मीद है बोनी कपूर और अनीस बज्मी जल्द ही फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगे.
साल 2005 में रिलीज सुपरहिट फिल्म नो एंट्री एक कॉमेडी ड्रामा है. अनिल कपूर, सलमान खान, बिपाशा बसु, फरदीन खान, ईशा देओल, सेलिना जेटली और लारा दत्ता स्टारर इस फिल्म को 14 साल हो गए हैं. अनीज बज्मी के निर्देशन में बनीं इस फिल्म को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म ने लोगों को खूब हंसाया था.
अब फिल्म के दूसरे पार्ट से भी यही उम्मीद है कि यह भी उतना ही कॉमेडी और एंटरटेनिंग हो. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक नो एंट्री 2 में अर्जुन कपूर भी नजर आएंगे.