बिग बॉस सीजन 13 में खूब बवाल मचा हुआ है. कंटेस्टेंट्स के लड़ाई झगड़े हो या क्यूट फ्लर्टिंग रियलिटी शो दर्शकों को पहले दिन से एंटरटेन कर रहा है. शो के टेढ़े ट्विस्ट एंड टर्न्स एक्साइटमेंट बनाए हुए हैं. चर्चा है कि सीजन 13 को लेकर बने जबरदस्त बज को देखते हुए मेकर्स ने शो को एक्सटेंड करने का फैसला लिया है.
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस के फैंस के लिए मेकर्स ने सबसे बड़ा सरप्राइज प्लान किया है. मेकर्स सीजन 13 को 3-4 हफ्ते एक्सटेंड करने के बारे में सोच रहे हैं. अगर ऐसा हुआ तो शो का फिनाले 2020 जनवरी में नहीं बल्कि फरवरी में होगा.
Kya ab #ShehnaazGill aur @TheRashamiDesai ke beech aane wali hai dushmani ki daraar?
Dekhiye aaj raat 10:30 baje.
Anytime on @justvoot.@vivo_india @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/GLS4yInhSw
— COLORS (@ColorsTV) November 22, 2019
टॉप-10 शोज की लिस्ट में शामिल बिग बॉस 13
रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस में लगातार हो रहे हाईवोल्टेज ड्रामे और कंट्रोवर्सीज से रियलिटी शो को अच्छी टीआरपी मिल रही है. शो टॉप-10 शोज में लिस्ट में शामिल होने में कामयाब हुआ है. शो के पिछले दो हफ्ते एंटरटेनमेंट के डोज से भरपूर रहे हैं. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के आने और सिद्धार्थ असीम की लड़ाई ने शो को बड़ा हाईप दिया है. सोशल मीडिया पर बिग बॉस ने धमाल मचा रखा है.
बिग बॉस में आएंगे नए कंटेस्टेंट
बिग बॉस के एक्सटेंशन से शो में और नई वाइल्ड कार्ड एंट्रीज के आने के भी आसार हैं. एक्सटेंशन की खबर बिग बॉस फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. रिपोर्ट्स हैं कि कलर्स ने शो के एक्सटेंशन पर अपनी मुहर लगभग लगा दी है. अब फैंस को बस शो के 3-4 हफ्ते आगे बढ़ने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है.