बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स पारस छाबड़ा अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. शो में माहिरा शर्मा संग पारस की बढ़ती नजदीकियों से उनकी गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी काफी उदास और गुस्से में हैं. लेकिन पारस से नाराज होने के बावजूद भी आकांक्षा उनके लिए बेहद कीमती और महंगे जूते लेकर आई हैं, जो वो पारस को बिग बॉस के घर में भेजेंगी.
पारस ने शहनाज के लिए दी थी जूतों की कुर्बानी, अब गर्लफ्रेंड ने खरीदे नए शूज-
अकांक्षा ने पारस के लिए जो उनके फेवरेट ब्रांड Balenciaga जूते खरीदे हैं उसकी कीमत करीब 70 हजार बताई जा रही है. अकांक्षा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जूतों की फोटो शेयर करके पारस के लिए एक स्पेशल मैसेज भी शेयर किया है.
For all u fans who had that " Awwwwww" moment when he sacrificied his yellow shoes.Finally another one is here 😍on behalf of all those who have supported him in thick n thins in #bigbosss13.Happy new year #paras !!This time it's red 😍❤️ hope you like it as much as yellow 😍 pic.twitter.com/U6em1ae5rH
— Akanksha Puri (@puri_akanksha) December 30, 2019
अकांक्षा ने लिखा- ये उन सभी फैन्स के लिए है जिन्हें पारस के शहनाज की कैप्टेंसी के लिए उनके जूते नष्ट करने पर दुख हुआ था. नए जूते आ गए हैं और ये उन सभी फैन्स की तरफ से हैं जिन्होंने पारस को इस शो में सपोर्ट किया है. हैप्पी न्यू ईयर पारस. इस बार ये रेड कलर के हैं. आशा करती हूं कि आपको ये उतने ही पसंद आएंगे जितने यैलो वाले हैं.
बता दें कि पिछले हफ्ते शहनाज को कैप्टन बनाने के लिए पारस छाबड़ा ने अपने Balenciaga के यैलो स्नीकर्स नष्ट कर दिए थे. इनकी कीमत 50 हजार से शुरू होती है. इस ब्रैंड के सबसे महंगे शूज 1 लाख के ज्यादा के आते हैं. जो स्नीकर्स पारस छाबड़ा के पास थे उनकी कीमत 1.2 से 1.5 लाख रुपए बताई गई थी. लेकिन पारस के जूते नष्ट होने के बाद उनकी गर्लफ्रेंड अकांक्षा नए जूते लेकर आई हैं.