scorecardresearch
 

बिग बॉस 13: टास्क में बर्बाद हुए थे पारस के महंगे जूते, गर्लफ्रेंड ने नए खरीदकर दिया ये मैसेज

पारस से नाराज होने के बावजूद भी आकांक्षा उनके लिए बेहद कीमती और महंगे जूते लेकर आई हैं, जो वो पारस को बिग बॉस के घर में भेजेंगी.

Advertisement
X
पारस छाबड़ा, अकांक्षा पुरी
पारस छाबड़ा, अकांक्षा पुरी

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स पारस छाबड़ा अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. शो में माहिरा शर्मा संग पारस की बढ़ती नजदीकियों से उनकी गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी काफी उदास और गुस्से में हैं. लेकिन पारस से नाराज होने के बावजूद भी आकांक्षा उनके लिए बेहद कीमती और महंगे जूते लेकर आई हैं, जो वो पारस को बिग बॉस के घर में भेजेंगी.

पारस ने शहनाज के लिए दी थी जूतों की कुर्बानी, अब गर्लफ्रेंड ने खरीदे नए शूज-

अकांक्षा ने पारस के लिए जो उनके फेवरेट ब्रांड Balenciaga जूते खरीदे हैं उसकी कीमत करीब 70 हजार बताई जा रही है. अकांक्षा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जूतों की फोटो शेयर करके पारस के लिए एक स्पेशल मैसेज भी शेयर किया है.

अकांक्षा ने लिखा- ये उन सभी फैन्स के लिए है जिन्हें पारस के शहनाज की कैप्टेंसी के लिए उनके जूते नष्ट करने पर दुख हुआ था. नए जूते आ गए हैं और ये उन सभी फैन्स की तरफ से हैं जिन्होंने पारस को इस शो में सपोर्ट किया है. हैप्पी न्यू ईयर पारस. इस बार ये रेड कलर के हैं. आशा करती हूं कि आपको ये उतने ही पसंद आएंगे जितने यैलो वाले हैं.

Advertisement

बता दें कि पिछले हफ्ते शहनाज को कैप्टन बनाने के लिए पारस छाबड़ा ने अपने Balenciaga के यैलो स्नीकर्स नष्ट कर दिए थे. इनकी कीमत 50 हजार से शुरू होती है. इस ब्रैंड के सबसे महंगे शूज 1 लाख के ज्यादा के आते हैं. जो स्नीकर्स पारस छाबड़ा के पास थे उनकी कीमत 1.2 से 1.5 लाख रुपए बताई गई थी. लेकिन पारस के जूते नष्ट होने के बाद उनकी गर्लफ्रेंड अकांक्षा नए जूते लेकर आई हैं.

Advertisement
Advertisement