बिग बॉस हाउस में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर पहुंचीं कंटेस्टेंट मेघा धाड़े चर्चा का विषय बन गई हैं. घर के भीतर पहुंचते ही उन्होंने घर के सदस्यों को आपस में लड़ाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. उन्होंने करणवीर बोहरा से लेकर श्रीसंत तक को भड़काने की कोशिश की. घर के भीतर उनका यह फॉर्मूला कारगर होगा या नहीं ये तो वक्त बताएगा लेकिन फिलहाल वह अपनी ऐसी हरकतों से स्क्रीन स्पेस जरूर कमा रही हैं.
मेघा मराठी बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं और इस गेम को भली भांति समझती हैं, वहीं बाकी कंटेस्टेंट अभी इस खेल के लिए काफी नए हैं. तो जाहिर तौर पर मेघा को इस अनुभव का फायदा मिलेगा. घर के सदस्य भी मेघा की चालाकियों को समझने की कोशिश कर रहे हैं. करणवीर बोहरा एक प्रमोश्नल वीडियो में यह कहते नजर आते हैं कि यह बहुत तेज है.
कौन हैं मेघा?.@meghadhade ne thaan liya hai #BB12 jeetne ka iraada aur kar rahi hai woh gharwalon ko bhadkane ki koshish! Don't forget to watch #BiggBoss12 tonight at 9 PM for all the entertainment.@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/mD4bdA2qtf
— COLORS (@ColorsTV) October 23, 2018
मेघा को बिग बॉस मराठी जीतने के बाद से पॉपुलैरिटी मिली. वे महाराष्ट्र के जलगांव से आती हैं. उन्हें एक्टिंग का शौक है. वे बचपन में स्कूल में प्ले और थियेटर किया करती थीं. मेघा कई हिंदी टीवी शोज में नजर आई हैं. कुछ महीनों के संघर्ष के बाद उन्हें एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की में रोल मिला. साल 2012 में उन्होंने मराठी फिल्म मैटर में एक्टिंग डेब्यू किया.
किन धारावाहिकों में किया है काम?
वे कसौटी के अलावा, पहचान और कस्तूरी सीरियल में काम कर चुकी हैं. मराठी फिल्म एक होती रानी, सुपरस्टार, मान सम्मान में भी नजर आई हैं. वाइल्ड कार्ड एंट्री होने के बावजूद मेघा के बिग बॉस फाइनलिस्ट बनने के सबसे ज्यादा चांस हैं. बिग बॉस मराठी विनर होने के नाते वे जानती हैं कि गेम को कैसे खेलना है. दूसरा उन्हें मराठी होने का भी फायदा मिलेगा.