नॉर्दन आयरलैंड के एडवेंचरर बेयर ग्रिल्स भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एडवेंचर के लिए जिम कॉर्बेट पहुंचे हैं. पीएम मोदी पर्यावरण को लेकर भी काफी संवेदनशील है और इस बारे में अपने विचार साझा करते नजर आ रहे हैं. ये बात एक बार फिर देखने को मिली जब ग्रिल्स ने उन्हें कहा कि जिम कॉर्बेट काफी खतरनाक एरिया है. इस पर पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि अगर प्रकृति से संघर्ष करोगे, नेचर के खिलाफ रहोगे तो आपको सब कुछ ही खतरनाक लगेगा. तब आपको इंसान भी खतरनाक लगेंगे. लेकिन अगर आप प्रकृति के साथ है, उसे प्यार करते हैं और उसे बचाने की कोशिश करते हैं तो जंगली जानवर भी आपका साथ देते हैं.
नरेंद्र मोदी और बेयर ग्रिल्स के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. दोनों एक दूसरे एक अनुभवों का सम्मान करते और एक दूसरे की बातचीत को गौर से सुनते नजर आ रहे हैं. इससे पहले प्रोमो वीडियो में बेयर ग्रिल्स ने जिम कॉर्बेट के बारे में बात की थी. बेयर जिम कार्बेट को दुनिया की कुछ सबसे खूबसूरत और सबसे खतरनाक वाइल्डलाइफ भी बताते हैं. बेयर ने कहा था कि पीएम मोदी भले ही दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी के लीडर हैं, मगर यहां सिर्फ जंगल का राज चलता है.
What better than the lush green jungles of India, in the midst of Mother Nature to throw light on environmental conservation and climate change..Do join at 9 PM tonight! https://t.co/RdndTgUtCF
— Narendra Modi (@narendramodi) August 12, 2019
इस शो के दौरान पीएम मोदी पर्यावरण सुरक्षा पर भी बात करते हैं और बताते हैं कि इंसानों के लिए इनका वजूद बना रहना क्यों जरूरी है. यह एपिसोड दुनिया के कई देशों में दिखाया जा रहा है. इसे 8 भारतीय भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा. इसमें हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और मराठी जैसी भाषाएं प्रमुखता से शामिल हैं.