बेयर ग्रिल्स के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एडवेंचर शो सुर्खियों में है. दुनियाभर की नजरें मैन वर्सेज वाइल्ड के स्पेशल शो पर हैं. बेयर ग्रिल्स का शो किसी के लिए भी नया नहीं है और इसे काफी लंबे समय से देखा जा रहा है. शो में मोदी को लेकर दर्शकों के बीच भारी एक्साइटमेंट है. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं.
बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार और सुपरस्टार अजय देवगन समेत कई सारे सेलिब्रिटीज ने शो को लेकर उत्सुकता जाहिर की है. अक्षय कुमार ने कहा- "शो के यूनीक और एडवेंचर से भरपूर होने के अलावा शो में क्लाइमेट चेंज से लेकर इस बारे में भी बातें होंगी कि प्लैनेट को कैसे बचाया जाए? मैन वर्सेस वाइल्ट के शो पर रात 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर उत्सुक हूं."
अजय देवगन ने शो को लेकर एक ट्वीट में लिखा, "आज दिन की मांग है ये शो."
अनिल कपूर ने कहा- "अद्भुत सेट, अद्भुत इंसान और उससे भी बड़े मिशन पर. इसे देखने के लिए मुझसे इंतेजार नहीं किया जा रहा है." करण जौहर ने कहा- "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक स्ट्रॉन्ग मैसेज. पर्यावरण संरक्षण को लेकर सभी के लिए सतर्क हो जाना वक्त की मांग है."
Besides being a unique show high on adventure and adrenaline, it will also shed light upon pressing issues like climate change and ways to protect our planet. Looking forward to watching our Hon. PM @narendramodi ji on Man Vs Wild with @BearGrylls tonight at 9 pm on @DiscoveryIN
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 12, 2019
Call of the day! @narendramodi https://t.co/ouOnnEFYSE
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) August 12, 2019
What better than the lush green jungles of India, in the midst of Mother Nature to throw light on environmental conservation and climate change..Do join at 9 PM tonight! https://t.co/RdndTgUtCF
— Narendra Modi (@narendramodi) August 12, 2019
खुद प्रधानमंत्री मोदी ने भी बेयर ग्रिल्स का ट्वीट शेयर करते हुए लिखा- "भारत के हरे-भरे जंगलों से ज्यादा बेहतर और क्या होगा. क्लाइमेट चेंज और पर्यावरण संरक्षण पर विचार-विमर्श, आज 9 बजे."
बता दें कि मोदी शो के दौरान बेयर ग्रिल्स के साथ उत्तराखंड के जंगलों में नजर आएंगे. एपिसोड की शूटिंग उत्तराखंड के जिम कोर्बेट नेशनल पार्क में हुई है.