प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिस्कवरी चैनल के पॉपुलर शो मैन वर्सेज वाइल्ड में होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग बेयर ग्रिल्स का एपिसोड 12 अगस्त को डिस्कवरी चैनल पर ऑन एयर होगा. शो के ब्रॉडकास्ट होने से पहले होस्ट बेयर ग्रिल्स ने अपने एक इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में कई दिलचस्प बातें शेयर की हैं. बेयर ने बताया कि पूरी जर्नी के दौरान जटिल परिस्थितियों में भी नरेंद्र मोदी कितने शांत और संतुलित रहे.
ANI को दिए एक इंटरव्यू में बेयर ग्रिल्स ने कहा, 'एक वर्ल्ड लीडर के तौर पर प्राइम मिनिस्टर संकट में भी काफी शांत रहे. उन्होंने उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से अपनी यात्रा शुरू की और इस पूरी जर्नी में उन्होंने हर समस्या और खराब मौसम का बहादुरी से सामना किया.'
PM Modi was calm in crisis, says Bear Grylls
Read @ANI Story | https://t.co/vp3fTniypz pic.twitter.com/USXCMpatmb
— ANI Digital (@ani_digital) August 10, 2019
बेयर ग्रिल्स ने कहा, 'हमें आदत है राजनेताओं को पोडियम के पीछे सूटेड-बूटेड देखने की. लेकिन प्रकृति सबको बराबर नजर से देखती है. यह नहीं समझती कि आप कौन हैं, यह हिम्मत और दृढ़ निश्चय को सम्मानित करती है, आपको मिलकर काम करना पड़ता है. जर्नी के दौरान हमें कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा.' हमें बड़े तूफानों और विशाल लहरों का सामना करना पड़ा. उनकी सीक्रेट सर्विस उनकी पहुंच से दूर थी, हमारी टीम पानी से तरबतर शूटिंग कर रही थी लेकिन पीएम मोदी बहुत शांत थे."
'हमारी जो टीम शूट कर रही थी, वो भी नर्वस थी. लेकिन मैंने देखा कि पूरी जर्नी के दौरान प्राइम मिनिस्टर बहुत शांत थे. ये देखना काफी कूल था. जब तक कोई मुश्किल परिस्थितियां नहीं आती हैं, तब तक आपको नहीं पता चलता है कि कौन कैसा है. लेकिन वर्ल्ड लीडर के तौर पर प्राइम मिनिस्टर संकट में भी काफी शांत रहे.'
Bear Grylls in Wales(UK): Our team who was filming( Man vs Wild) was really on the edge, but the PM(Modi) was just very calm and I saw that throughout our journey. Whatever we were doing, he was very calm. That was cool to see...What shone bright for me was his humility pic.twitter.com/Fhf0ABEGQg
— ANI (@ANI) August 10, 2019
बेयर ग्रिल्स ने कहा, 'जो चीज उनके बारे में मुझे सबसे ज्यादा इंप्रेसिव लगीं वो उनकी विनम्रता है. वो बहुत ज्यादा नम्र स्वभाव के हैं. बारिश होने पर जब उनकी सीक्रेट सर्विस ने छाता देना चाहा, तो उन्होंने लेने से मना कर दिया और कहा, नहीं मैं ठीक हूं और इसके बाद हम नदी के पास पहुंचे.'
बेयर ने बताया, 'उन्होंने चीजों को जोड़कर एक नाव बनाई और जब इसमें बैठने की बारी आई तो सीक्रेट सर्विस परेशान थी कि हाथों से बनाई गई कामचलाऊ नाव में हम प्रधानमंत्री को नहीं बिठा सकते. इस पर पीएम मोदी ने कहा कि "कोई बात नहीं ये ठीक है." हम साथ में इस पर बैठेंगे. बेयर इस पूरे वाकये को बताते हुए काफी एक्साइटेड नजर आए और लगा कि उन्होंने इस जर्नी को एन्जॉय किया है.'
'शुरुआती समय में मैंने उनसे कहा कि आपको जंगली जानवरों से सुरक्षित रखना मेरी जिम्मेदारी है. वो बहुत ज्यादा शांति और समझदारी से काम ले रहे थे. उन्होंने मुझपर बहुत भरोसा किया और हमने एक साथ सफर किया. हालांकि, उनकी सिक्योरिटी टीम को काफी मुश्किल हो रही थी, क्योंकि वो अपने साथ हथियार और ब्रीफकेस लेकर चल रहे थे. इन सभी के बीच प्राइम मिनिस्टर शांति और हौसले की एक बड़ी मिसाल हैं.' बेयर ग्रिल्स ने यह भी कहा कि इस पूरे एपिसोड में प्राइम मिनिस्टर की एक नई साइड सामने आई है, जिसे पहले कभी नहीं देखा गया.