scorecardresearch
 

शाहरुख के दोनों बेटे एक फ्रेम में, ऐसे दिया फोटो पोज

शाहरुख के बड़े बेटे आर्यन ने सोशल मीडिया पर अपने छोटे भाई अबराम के साथ की एक फोटो डाली है.

Advertisement
X
आर्यन खान और अबराम
आर्यन खान और अबराम

श्लोका मेहता और आकाश अंबानी की सगाई अटेंड करने के बाद शाहरुख पूरे परिवार के साथ छुट्टी मनाने यूरोप टूर पर गए हुए हैं. शाहरुख के बड़े बेटे आर्यन ने सोशल मीडिया पर अपने छोटे भाई अबराम के साथ की एक फोटो डाली है.

आर्यन ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर अबराम के सिर पर हाथ रख कर फोटो डाली है और लिखा है 'कोई भी मेरे भाई को हाथ नहीं लगा सकता है.' फोटो से साफ झलक रहा है कि आर्यन अपने भाई को लेकर कितना प्रोटेक्टिव हैं.

Nobody lays a hand on my brother.

A post shared by Aryan Khan (@___aryan___) on

बता दें कि आर्यन और अबराम की ये एक रेयर फोटो है. इससे पहले ऐसे मौके कम ही हुए हैं जब आर्यन ने छोटे भाई अबराम के साथ क्लिक की गई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हो.

Advertisement

अगर एक सुबह शाहरुख बनकर उठती तो क्या करतीं राधिका आप्टे? जानें जवाब

शाहरुख अपने पूरे परिवार के साथ वहां मौजूद हैं. शाहरुख, आर्यन, अबराम सुहाना और गौरी के अलावा आलिया और अर्जुन छिब्बा भी वहां गए हुए हैं. बता दें कि आलिया और अर्जुन, गौरी के भाई विक्रांत छिब्बा के बच्चे हैं.

हॉलिडे पर भारत से बाहर है शाहरुख का परिवार

फिल्मों की बात करें तो शाहरुख खान हाल ही में 'जीरो' के एक शेड्यूल के बाद छुट्टियों का आनंद उठा रहे हैं. वहीं फिल्म में उनकी को-स्टार अनुष्का शर्मा भी छुट्टी का लुफ्त उठाने इंग्लैंड में हैं और वहां चल रही इंडिया- इंग्लैंड टी-20 सीरीज में अपने पति विराट कोहली और टीम इंडिया का सपोर्ट कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement