scorecardresearch
 

लॉकडाउन में सोते रहे अरबाज और जॉर्जिया ने कर दी शेविंग, वीडियो वायरल

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अरबाज काउच पर हेडफोन लगाकर आराम कर रहे हैं वहीं जॉर्जिया दीवार पर बॉल फेंककर खेल रही हैं. जॉर्जिया अपनी बोरियत दूर करने के लिए उठती हैं और अरबाज खान की शेविंग करने लगती हैं

Advertisement
X
अरबाज खान और जॉर्जिया
अरबाज खान और जॉर्जिया

लॉकडाउन के चलते सेलेब्स फैंस को एंटरटेन करने के नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं. हाल ही में अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया ने एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे अरबाज खान की शेविंग करती दिखाई दे रही हैं. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान अरबाज और जॉर्जिया एक साथ रह रहे हैं.

जॉर्जिया ने इंस्टाग्राम पर एक फनी वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अरबाज काउच पर हेडफोन लगाकर आराम कर रहे हैं वहीं जॉर्जिया दीवार पर बॉल फेंककर खेल रही हैं. जॉर्जिया अपनी बोरियत दूर करने के लिए उठती हैं और अरबाज खान की शेविंग करने लगती हैं. फैंस के बीच अरबाज और जॉर्जिया का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

View this post on Instagram

Being a barber or being barbaric!? What say? 🤷🏻‍♀️ #Quarantine #Mood #Fun #BoredInTheHouse

Advertisement

A post shared by Giorgia Andriani (@giorgia.andriani22) on

कई स्टार्स कर रहे हैं लॉकडाउन में फैमिली को मदद

बता दें कि अरबाज खान बीते एक साल से ज्यादा वक्त से इटली की एक्ट्रेस, मॉडल और डांसर जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं. 31 साल की जॉर्जिया का होमटाउन मिलान है. जॉर्जिया मुंबई में अरबाज के दिए फ्लैट में रहती हैं, जो उनसे 22 साल बड़े हैं. अरबाज से पहले सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने भी अपने बेटे को हेयरकट दिया था. इसके अलावा नीना गुप्ता ने भी अपने पति के बाल काटे थे. वही हॉलीवुड सुपरस्टार ब्रूस विलिस भी लॉकडाउन के चलते अपनी बेटी को हेयरकट दे चुके हैं.

Advertisement
Advertisement